उत्तरैणी पर्व सौ से अधिक जगहों पर धूमधाम से मनाया जायेगा : अर्जुन सिंह राणा
उत्तराखंड का महापर्व उत्तरैणी मकरैणी उत्तराखंड सहित प्रवास में रह रहे ,उत्तराखंड के लोग बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाते हैं। दिल्ली में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडी विगत कई वर्षों से कुछ जगहों पर जैसे सूर घाट व अन्य जगह पर इस पर्व का आयोजन बड़े धूमधाम से करते रहते आ रहे हैं। विगत कुछ वर्षों से दिल्ली सरकार व समाज की कई संस्थाऐ मिलकर उत्तरैणी पर्व का आयोजन बड़े धूमधाम से करते आ रहे हैं । इस बार उत्तरैणी पर्व सौ से अधिक जगहों पर धूमधाम से मनाया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह राणा ने बताया कि उनकी एक टीम दिल्ली के तीनों मेयरो से मिली, उन्होंने कहा कि मेयरो ने उन्हें आश्वासन दिया है ,कि नगर निगम की जितनी भी सुविधाएं होती हैं वह इस आयोजन में करेंगे। श्री राणा ने कहा कि नगर निगम आयोजन स्थल पर सफाई व्यवस्था बिजली की व्यवस्था व पार्कों में पानी के छिड़काव की व्यवस्था करेगी । श्री राणा ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी ने अपने कार्यालय में हमारी एक शीष मंडल के सामने विभाग की सभी अधिकारियों को बुलाकर एक मीटिंग की ,और उन्हें निर्देश दिए की उत्तरैणी पर्व पर निगम द्वारा साफ सफाई लाईट की व्यवस्था पार्क में हरियाली की व्यवस्था कर इस आयोजन को सफल बनाऐ इस अवसर पर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह राणा, निगम पार्षद बीर सिंह पवांर , बिजेंदर पवांर पर्वतीय प्रकोष्ठ के शाहदरा जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ,व ध्रुव शर्मा समाजसेवी शिव सिंह रावत, दिनेश डोभाल ,जतिन मेहरा, रवि नेगी, प्रवेश जोशी, सहित अनेकों संस्थाओं के लोग शामिल हुए। श्री राणा ने बताया कि हमने दिल्ली सरकार से मांग की है कि उत्तरैणी पर्व पर दिल्ली सरकार छुट्टी घोषित करें जिससे दिल्ली में रह रहे हैं 35 से 40 लाख लोग इस आयोजन में परिवार सहित शामिल हो सके। भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन राणा ने समाज के सभी लोगों से अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्र में हो रहे उत्तरैणी पर्व पर पहुंचकर इस पर्व के आयोजन को सफल बनाऐ, और उत्तराखंड के भाईचारे का संदेश पूरे देश को दें।