उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्लब महरौली द्वारा दिल्ली एनसीआर के 44 उत्तराखंड युवाओं द्वारा इस क्रिकेट महाकुंभ में भाग लिया जाएगा— बीएस पटवाल

दिल्ली।देवभूमि उत्तराखंड के लोग दिल्ली सहित पूरे देश में अपनी संस्कृति रीति रिवाज सांस्कृतिक धरोहर से हमेशा जुड़े रहते हैं अनेक सामाजिक संस्थाएं समय-समय पर अपनी लोक संस्कृति लोग बोली भाषा एवं अन्य माध्यमों से अपनी जन्म भूमि की यादों को ताजा कर समाज को संदेश भी देते रहते हैं। विगत कई वर्षों के भांति गढ़वाल स्पोर्ट्स क्लब महरौली आगामी 7 मार्च से दिल्ली एनसीआर की 44 टीमों के साथ क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन करने जा रहा है।

संस्था के पदाधिकारी व भारतीय गऊ क्रांति मंच के के प्रचारक श्री कमल किशोर भट्ट ने जानकारी दी कि एनसीआर दिल्ली के उत्तराखंड युवाओं की 44 टीमें इस क्रिकेट महाकुंभ में खेलेंगे उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष श्री बीएस पटवाल व श्री एस रावत ,श्री रविंद्र सिंह कंडारी श्री दरबान सिंह रावत व मातृशक्ति समाज के लिए कार्यों के लिए हमेशा समर्पित रहने वाली एवं सखी सहेली फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर श्रीमती रोशनी चमोली ,दीप पटवाल,समाज के कई लोगों की उपस्थित मे आयोजन का शुभारंभ होने जा रहे हैं,

प्रचारक भारतीय गौ क्रांति मंच दिल्ली प्रदेश कमल किशोर भट्ट ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ मे मुख्य अतिथि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सांसद गौतम गंभीर व उत्तराखंड आंदोलनकारी समाजसेवी बृजमोहन उप्रेती समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप शर्मा, बाबा बालक नाथ मंदिर के संस्थापक गुरु मां राजराजेश्वरी देवा जी वरिष्ठ समाजसेवी डाक्टर विनोद बछेती, सखी सहेली फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर श्रीमती श्रीमती रोशनी चमोली भारतीय गऊ क्रांति मंच की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कुसुम शर्मा श्रीमती संजना चौहान श्रीमती लता ठाकुर समाजसेवी उदय ममगई राठी, श्री महावीर सिंह रावत, श्री रघुवीर सिंह रावत, दीपक भट्ट, श्री एन एस रावत, दीप सिंह, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री रामकिशन जोशी पत्रकार अमर चंद की गरिमा उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा। प्रचारक भारतीय गौ क्रांति मंच दिल्ली प्रदेश कमल किशोर भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर गढ़वाल स्पोर्ट्स क्लब महरौली एवं सखी सहेली फाउंडेशन के अध्यक्ष रोशनी चमोली व श्री बीएस पटवाल द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन भी रखा गया है इस अवसर पर उत्तराखंड समाज की महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्लब महरौली द्वारा गोल्डन क्रिकेट एकेडमी वसंत कुंज चर्च रोड नियर फॉर्टिस हॉस्पिटल में प्रातः 9:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *