दिल्लीराष्ट्रीय

वनएक्सबेट सट्टेबाजी मामले में ईडी के सामने पेश हुईं उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड पर कसता शिकंजा, कई हाई-प्रोफाइल नाम जांच के घेरे में

Amar sandesh नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला आज (मंगलवार) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली कार्यालय में पेश हुईं। उन्हें अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप वनएक्सबेट मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया। यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां जांच के दायरे में आ चुकी हैं।

वनएक्सबेट नामक यह ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप भारत में गैरकानूनी तरीके से सक्रिय रहा है। ईडी ने इस प्लेटफॉर्म पर मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी के आरोप लगाए हैं। इस ऐप के प्रचार में कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर शामिल रहे हैं। उर्वशी रौतेला भी इसके प्रचार-प्रसार से जुड़ी रहीं और भारत में इसकी एम्बेसेडर के तौर पर विज्ञापन करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर उपलब्ध प्रचार वीडियो फिलहाल जांच का अहम हिस्सा हैं।

ईडी इससे पहले कई दिग्गज क्रिकेटरों और फिल्मी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद और सांसद-अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती शामिल हैं। मिमी चक्रवर्ती से 15 सितंबर को पूछताछ की जा चुकी है। इसके अलावा प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकारों से भी सवाल-जवाब किए गए हैं।

ईडी सूत्रों के अनुसार, जांच का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि यह अवैध ऐप किस तरह मशहूर हस्तियों के माध्यम से भारतीय कानून की अवहेलना करते हुए अपना प्रचार कर रहा था। साथ ही यह भी पड़ताल हो रही है कि विज्ञापनों और प्रमोशन से प्राप्त राशि का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में तो नहीं किया गया।

गौरतलब है कि सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग प्लेटफॉर्म पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। साल 2022 से जून 2025 तक ऐसे 1,524 प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, बावजूद इसके कई ऐप्स अवैध रूप से सक्रिय बने हुए हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *