उत्तर प्रदेशझारखण्डबिहारराष्ट्रीय

छठ पूजा पर भारतीय रेलवे का अनोखा उपहार स्टेशनों पर गूंजे छठ गीत, यात्रियों के सफर में घुली भक्ति और उल्लास की धुन

Amar sandesh नई दिल्ली। छठ पूजा के शुभ अवसर पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक विशेष भावनात्मक तोहफा दिया है। देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब छठ महापर्व से जुड़े पारंपरिक गीतों का प्रसारण शुरू कर दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को त्योहार की पवित्र भावना से जोड़ना और उनके सफर को भक्ति, उल्लास व अपनत्व से भर देना है।

पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाज़ियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर छठ गीतों की गूंज यात्रियों को अपने घर और संस्कृति की सुगंध का अनुभव करा रही है। श्रद्धा से ओत-प्रोत इन भजनों ने रेलवे परिसरों में एक दिव्य वातावरण निर्मित कर दिया है, जिससे यात्रियों के मन में उत्सव और आस्था का भाव और प्रगाढ़ हो उठा है।

भारतीय रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम भी किए हैं।
प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु यात्री अपने ट्रेन के इंतजार के दौरान आराम से ठहर सकें। इसके साथ ही स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।

रेलवे की यह पहल न केवल यात्री सुविधा को सुदृढ़ करती है, बल्कि देश की सांस्कृतिक एकता और लोक परंपरा के संरक्षण का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *