उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार को नई उड़ान देंगे केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू – मुख्यमंत्री धामी की मुलाकात में बनी सहमति

Amar sandesh नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट कर राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार, पर्यटन को नई ऊँचाई देने और चारधाम यात्रा को सुगम बनाने पर गहन चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश को अब तक मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयासों से उत्तराखण्ड को विमानन क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति मिलेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि मानसून के बाद चारधाम यात्रा हेतु हेली सेवाओं को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहल विशेष रूप से बुजुर्ग, दिव्यांग और असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सरल बनाएगी और सड़कों पर दबाव कम करेगी। इस संबंध में हुई उच्च स्तरीय बैठक के सुझावों को लागू करने के लिए राज्य और केंद्र के बीच समन्वय जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का 70 प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है, ऐसे में पर्वतीय जिलों में हवाई संपर्क पर्यटन, नागरिक आवागमन और आपदा प्रबंधन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने गौचर (चमोली) और चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) हवाई पट्टियों को छोटे विमान संचालन हेतु विकसित कर दिल्ली, देहरादून और हिंडन से जोड़ने का अनुरोध किया।

जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पूर्णकालिक रात्रिकालीन सेवा, पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और दिल्ली–पिथौरागढ़ सीधी हवाई सेवा को लेकर भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवाएं न केवल पर्यटन बल्कि सामरिक और मानवीय दृष्टिकोण से भी अहम साबित होंगी।

केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने मुख्यमंत्री धामी के सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया और कहा कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को हवाई सेवाओं के क्षेत्र में प्राथमिकता दी जाएगी।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *