Post Views: 0
खूबसूरत पर्यटन नगरी गोवा में इंडिया एनर्जी वीक 2026 का शुभारंभ, ऊर्जा क्षेत्र के भविष्य पर वैश्विक मंथन
Amar sandesh दिल्ली/गोवा।देश की खूबसूरत पर्यटन नगरी गोवा में आज से इंडिया एनर्जी वीक 2026 का भव्य शुभारंभ हो गया। इस अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संयुक्त अरब अमीरात के उद्योग एवं उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री तथा ADNOC के प्रबंध निदेशक एवं समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुल्तान अहमद अल जाबेर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, देशविदेश की प्रमुख ऊर्जा कंपनियों के सीईओ और बड़ी संख्या में विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इंडिया एनर्जी वीक अब एक ऐसा वैश्विक मंच बन चुका है, जहां ऊर्जा सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संतुलन और भविष्य की जरूरतों पर गंभीर और व्यावहारिक चर्चा होती है। सम्मेलन के माध्यम से भारत दुनिया को यह संदेश दे रहा है कि वह जिम्मेदार और संतुलित ऊर्जा नेतृत्व की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर पेट्रोलियम क्षेत्र की नवरत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) का प्रदर्शनी पवेलियन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। गेल का यह पवेलियन द्वैत और संतुलन की सोच पर आधारित है, जो विकास और पर्यावरण, ऊर्जा उत्पादन और प्रकृति संरक्षण, तथा आर्थिक प्रगति और सामाजिक जिम्मेदारी के बीच सामंजस्य को दर्शाता है।
गेल के पवेलियन में अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से कंपनी के विभिन्न कार्य क्षेत्रों को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यहां सीएनजी सेक्शन में दो सीएनजी मोटरसाइकिलों के साथ खेल आधारित इंटरएक्टिव व्यवस्था की गई है, जिससे लोग खेल-खेल में स्वच्छ ईंधन के महत्व को समझ सकें।
इसके अलावा, होलोबॉक्स तकनीक के जरिए गेल की कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) परियोजना का कार्यशील मॉडल दिखाया गया है, जिससे आम लोग इसकी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकें। गेल की एलएनजी (LNG) गतिविधियों को टचस्क्रीन टैबलेट वॉल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है, जिसमें अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम दोनों क्षेत्रों की जानकारी दी गई है।
दिबियापुर और हजीरा स्थित गेल की मीटर प्रोवर इकाइयों की जटिल प्रक्रियाओं को भी खेल के रूप में सरल ढंग से समझाया गया है। इसके साथ ही, पवेलियन में ग्रीन हाइड्रोजन, देशभर में फैले गैस पाइपलाइन नेटवर्क, पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में गेल की पहलों की भी जानकारी दी जा रही है।
गेल का यह पवेलियन कंपनी की नेट ज़ीरो उत्सर्जन की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह बताता है कि किस तरह तकनीक, नवाचार और पर्यावरण संरक्षण को साथ लेकर भारत का ऊर्जा भविष्य सुरक्षित बनाया जा सकता है।
इंडिया एनर्जी वीक 2026 के माध्यम से गोवा न केवल वैश्विक ऊर्जा संवाद का केंद्र बना है, बल्कि भारत की ऊर्जा शक्ति, नीति और दृष्टि को दुनिया के सामने मजबूती से प्रस्तुत कर रहा है।
Like this:
Like Loading...
Related