Post Views: 0
मंदिर माला मिशन के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश
Amar sandesh देहरादून।उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए रुद्रप्रयाग जिले के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थल त्रियुगीनारायण को “वैदिक पर्यटन विलेज” के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह पवित्र स्थल, भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रतीक होने के कारण सांस्कृतिक, पौराणिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसे वैश्विक स्तर पर प्रचारित किया जाना चाहिए।
स्थानीय युवाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार
मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के विभिन्न ट्रेकिंग और पर्यटन मार्गों पर स्थानीय युवाओं के समूह बनाकर उन्हें कैंपेनिंग और पर्यटन संवाद की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे न केवल पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि युवाओं को भी स्थायी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
सतपाल महाराज ने कहा कि जिस तरह मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत 28 मंदिरों का विकास हो रहा है, उसी प्रकार अब केदारखंड क्षेत्र के मंदिरों को जोड़ने वाला “मंदिर माला मास्टर प्लान” भी तैयार किया जाएगा। इससे धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतकालीन चारधाम यात्रा की तैयारी समय से की जाए और उसका प्रचार-प्रसार देशभर में बड़े स्तर पर हो। चारधाम यात्रा को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की प्रक्रिया भी आरंभ की जाए।
उन्होंने यात्रा मार्गों पर शौचालयों की दयनीय स्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्हें आधुनिक बनाने और सफाई की सख्त व्यवस्था करने को कहा।
डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने “Wed in Uttarakhand-2025” लॉन्च
राज्य सरकार ने “वेड इन उत्तराखंड-2025” नामक विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत थानों, टिहरी, त्रियुगीनारायण और ऋषिकेश को डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रचार के विशेष कार्यक्रम होंगे।
वर्ष 2025-26 में 48,676.05 लाख रुपये की योजनाएं पर्यटन विभाग को स्वीकृत हुई हैं।
महासू देवता हनोल परिसर में 2,246.76 लाख से अधिक की लागत से VIP लॉन्ज, धर्मशाला, दुकानों एवं यज्ञशाला का निर्माण प्रगति पर है।
मानसखंड मिशन के तहत 28 मंदिर चयनित, पहले चरण में 16 मंदिरों के लिए 125.25 करोड़ की स्वीकृति और 6 में कार्य शुरू।
कैंची धाम विकास योजना के तहत 40.81 करोड़ की परियोजनाएं प्रगति पर हैं।
“चैलेंज बेस्ट डेस्टिनेशन डेवलपमेंट योजना” के अंतर्गत 17.59 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त।
**
Like this:
Like Loading...
Related