कारोबारदिल्लीराष्ट्रीय

सेल के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, Q3 और 9 माह में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

Amar sandesh नई दिल्ली।भारत की महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्त वर्ष 2025–26 की तीसरी तिमाही तथा 31 दिसंबर 2025 को समाप्त नौ माह की अवधि में उल्लेखनीय वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। घरेलू बाजार में मजबूत मांग, बिक्री मात्रा में बढ़ोतरी और विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन के चलते कंपनी के मुनाफे में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

वित्त वर्ष 2025–26 की तीसरी तिमाही में सेल का शुद्ध लाभ वर्ष-दर-वर्ष 163.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ₹374.03 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह ₹141.89 करोड़ था। इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 11 प्रतिशत से अधिक बढ़कर ₹27,545.93 करोड़ हो गई। EBITDA में भी लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें समेकित EBITDA ₹2,630 करोड़ और स्टैंडअलोन EBITDA ₹2,294 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन सुधरकर 8.4 प्रतिशत पर पहुंच गया।

वित्त वर्ष 2025–26 के पहले नौ माह में कंपनी का कर पश्चात लाभ 60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹1,554 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह ₹970 करोड़ था। इस दौरान बिक्री कारोबार ₹79,425 करोड़ रहा, जो 9.4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी ने वित्तीय अनुशासन के तहत लगभग ₹5,000 करोड़ का ऋण न्यूनीकरण भी किया है। उत्पादन के मोर्चे पर कच्चे इस्पात का उत्पादन 2 प्रतिशत बढ़कर 14.35 मिलियन टन रहा, जबकि बिक्री मात्रा में 16.3 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ यह 14.61 मिलियन टन तक पहुंच गई।

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि उच्च बिक्री मात्रा, ऑपरेटिंग लीवरेज का बेहतर उपयोग और विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन के कारण, इनपुट लागतों में अस्थिरता के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन मजबूत बना रहा है।

शेयर बाजार में हालांकि मजबूत वित्तीय नतीजों के बावजूद 30 जनवरी 2026 को सेल का शेयर 3.94 प्रतिशत गिरकर ₹151.05 पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों के अनुसार यह गिरावट व्यापक बाजार परिस्थितियों अथवा कुछ लेखा संबंधी टिप्पणियों के कारण देखी गई। वैधानिक लेखा परीक्षकों द्वारा एंट्री टैक्स प्रावधान, जल शुल्क और कुछ रिफंड के लेखांकन को लेकर टिप्पणियां की गई हैं, जिनके समायोजन की स्थिति में रिपोर्टेड मुनाफे पर प्रभाव पड़ सकता है।

कंपनी ने जानकारी दी है कि 2 फरवरी 2026 को दोपहर 12:30 बजे एनालिस्ट और संस्थागत निवेशकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें वित्तीय परिणामों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *