दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

गढ़वाल भवन हितैषिणी सभा का कार्यकाल एक वर्ष के लिए और बड़ा

उत्तराखंड से रोजी-रोटी के लिए आये दिल्ली प्रवास में हमारे समाज के हमारे बुजुर्गों ने अपने गांव से आकर दिल्ली में भी अपने पीढ़ी को ऐसी धरोहर दी है जो कि आज हमारे समाज की एकता व अस्मिता का मुख्य केंद्र बना गया है। उत्तराखंड समाज के गढवाली समाज द्वारा दिल्ली में अपने प्रवासियों के लिए गढवाल हितैषिणी सभा (रजि.) द्वारा संचालित गढ़वाल भवन, पंचकुईया रोड ,नई दिल्ली स्थित ऐसी धरोहर है । गढवाल हितैषिणी सभा आज अपने समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य बखूबी कर रही है। सभा आज अपने समाज व उत्तराखंड की लोक संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिऐ गंभीरता से कार्यरत है। इसी भाव को मध्य नजर रखते हुऐ समाज ने एकजुटता का परिचय दिखाते हुए, गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली की 24 फरवरी 2019 , गढवाल भवन में आयोजित सभा की आम सभा में वर्तमान कार्यकारिणी में विश्वास व्यक्त करते हुए सभा की वर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष मोहब्बत राणा व महासचिव पवन कुमार मैठाणी की टीम का कार्यकाल सर्वसम्मत्ति से एक साल के लिऐ आगे बढ़ा दिया है । आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने सभा व समाज हित में एकजुटता का परिचय देते हुए आपसी मतभेदों को पीछे छोड़ते हुऐ यह निर्मय लिया। सभा सदस्यों का अपने आप में यह एक सराहनीय निर्णय है । दिल्ली स्थित उतराखंड समाज की सबसे वृहद , प्राचीन व प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था गढवाल हितैषिणी सभा (रजि.) दिल्ली की महासमिति की आम सभा की वार्षिक बैठक गढवाल भवन,पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली में 24 फरवरी,2019 को संपन्न हुई। आम सभा में सभा के अध्यक्ष मोहबत सिंह राणा ने अपने स्वागत भाषण से सदस्यों का स्वागत किया। सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने आम सभा का संचालन करते हुऐ सभा पटल पर सभा की वार्षिक गतिविधियों का विस्तार से वर्णन करते हुऐ अपनी रिपोर्ट रखी। तत्पश्चात कोषाध्यक्ष राजेश राणा ने सभा पटल पर सभा की वित्तीय रिपोर्ट रखी। महासचिव व कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट को आम सभा ने सर्व-सम्मत्ति से पास कर दिया। सभा की वित्तीय स्थिति पर आंतरिक निरीक्षक नारायण सिंह रावत की आडिट रिपोर्ट को संयुक्त सचिव अजय सिंह विष्ट ने सभा पटल पर रखा। आम सभा में सभा के वरिष्ठ व वयोवृद्ध सदस्य चंद्रपाल सिंह रावत ने सभा की गतिविधियों पर अपने विचार रखते हुऐ आम सभा में सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि वर्तमान कार्यकारिणी के सराहनीय कार्यों को देखते हुऐ इस कार्यकारिणी के कार्यकाल को एक साल बढा दिया जाय अर्थात एक साल का एक्शटेंशन दे दिया जाय, जिसे सदन ने सर्व-सम्मति से पूर्ण बहुमत से करतल ध्वनि के साथ पारित कर दिया। आम सभा में सर्व चंदपाल सिंह रावत, वासवानंद ढौंडियाल, ए.सी.पी.-सतीश नौडियाल, महावीर सिंह राणा, हर्षवर्द्धन खंडूड़ी, शिवचरण सिंह रावत, रनवीर सिंह पुण्डीर, जवाहर सिंह नेगी, सूरत सिंह रावत, उदय सिंह नेगी , मनवर सिंह रावत, भगत सिंह नेगी, श्रीकृत सिंह रावत, जितेन्द्र सजवाण, अर्जुन सिंह नेगी, दीपक द्विवेदी, एडवोकेट सुशांत , नारायण सिंह गुसांई आदि ने सभा हित में अपने विचार व सुझाव रखे। सभा का समापन उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी धन्यवाद भाषण के साथ हुआ। सभा ने इस अवसर पर अपने सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर फ्री बल्ड प्रेशर व रेनडम शूगर जांच की भी व्यवस्था सभा द्वारा संचालित डा. हरि वैष्णव औषधालय की ओर से की हुई थी। आम सभा बैठक की विशेषता यह रही की आम सभा बैठक बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग व अनुशासन के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इसका श्रेय सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी को जाता है जिन्होंने की बहुत ही संयत व सुलझे हुऐ ढंग से सभी सदस्यों को आदर भाव देते हुऐ आम सभा का कुशल संचालन किया। आम सभा के खुले व स्वस्थ माहौल में सदस्यों ने सभा हित में अपने विचार रखे। सभा समापन के उपरांत सभी सदस्यों ने आपसी भाई-चारे का परिचय देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वर्तमान कार्यकारिणी अपने समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करेगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *