दिल्लीराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश के लोगो ने अपना महासंकल्प व्यक्त करते हुये दीये व मोमबत्तियां की रोशनी जलाकर यह संदेश दिया की हम सब एकसाथ है

दिल्ली :- युगपुरुष नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पाँच अप्रैल रविवार (बीते हुए कल ) को देश के अलग अलग हिस्सों में करोड़ो देशवासियो ने दीये तथा मोमबत्ती जलाकर भव्यता से दीपावली मानते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अभूतपूर्व एकजुटता प्रदर्शित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाँच अप्रैल यानी रविवार की रात ९ बजे ९ मिनट के लिए देशवासियो से अपने अपने घरों की बत्तियाँ , बल्ब, लाइटें आदि बुझाकर दीये और मोमबत्ती , टॉर्च तथा फ़्लैश लाइटें जलाने का आवाहन किया था। उनके इस आवाहन पर देश के भिन्न भिन्न हिस्सों में करोड़ो देशवासियो ने दीये तथा मोमबत्ती जलाकर उत्साह में शंखध्वनि भी की। तथा अनेक लोगो ने पटाख़े भी छुड़ाये।

देश के प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिमण्डल के तमाम मंत्रियो व मुख्यमंत्रियों व नामचीन अभिनेताओं ने दीये व मोमबत्ती जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ भारत द्वारा लड़ी जा रही जंग में प्रचण्ड सकारात्मकता के साथ सहभागिता करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पर्याप्त पालन करने का सन्देश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर मोमबत्ती से दीये जलाये। गृहमंत्री अमितशाह , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व अन्य केंद्रीय मंत्रियों व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा संघसत्ता प्राप्त मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , हरियाणा के सीएम मनोहर सिंह खट्टर ने भी दीये जलाये।

महानायक अभिताभ बच्चन , अभिनेता अक्षय कुमार , रणवीर सिंह , दीपका पादुकोण , कंगना रनौत ने भी इस अवसर को दीपावली के भांति मनाते हुए कोरोना के खिलाफ जंग का जज्बा दिखाया और एकजुटता प्रदर्शित की। भारत के नेता – अभिनेता , उधोगपति और आम जनों ने यह दिखा दिया। कि कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में सब एकजुट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ ने अपने घर में दीया जलाकर इस जंग में शामिल होकर देशवासियो को भावभिवोर कर दिया। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ९ मिनट तक अदुभुत नजारा देखा गया। धुप्प अंधेरे के बीच अचानक दीपो की रौशनी नहाये पहाड़ और घाटिया अदभुत दिखायी दे रही थी। लोग शंखध्वनियाँ कर अपना महासंकल्प व्यक्त कर रहे थे। एक अरब ३० करोड़ देशवासियो के इस महासंकल्प ने यह साबित कर दिया कि भारत एक है – श्रेष्ठ है। और श्री मोदी की अगुआई में कोरोना के दानव के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई को अतिशीघ्र जीत लेगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *