पंजाब के सांसदों और विधायकों के धरना, अनशन और भूख हड़ताल का क्रम आज नौवें दिन भी जारी रहा
दिल्ली।एनडीए सरकार द्वारा संसद में पारित तीन *कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग को लेकर एक ओर जहां पूरे देश में धरने, प्रदर्शन, और विरोध* का दौर चल रहा है, वही संसद भवन की चौखट यानी जंतर मंतर, नई दिल्ली में पंजाब के सांसदों और विधायकों के धरना, अनशन और भूख हड़ताल का क्रम आज नौवें दिन भी जारी रहा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव तथा पंजाब के सह-प्रभारी श्री हरिपाल रावत भी पंजाब के सांसदों के धरने में शामिल हुए।
धरने के नौवें दिन का नेतृत्व पंजाब के सांसद गुरजीत औजला, जसवीर सिंह गिल, (सांसद), कुलबीर जिरा, (विधायक )तथा कांग्रेस के नेता जॉन ठक्करवाल, अमृत गिल, दीपक भारद्वाजके साथ संपन्न हुआ। श्री हरिपाल रावत व श्री जसवीर गिल, (सांसद )ने संयुक्त रूप से पानी पिलाकर सांसद गुरजीत औजला और विधायक कुलबीर जिरा की भूख हड़ताल समाप्त करवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अनशन ,धरना और भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक किसानों की मांगों को नहीं मान लिया जाता। इस अवसर पर सभी आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार से आंदोलन की मुखालफत खत्म कर तीनों काले कानूनों को रद्द किए जाने की मांग की।