अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

भारत–नेपाल परिषद का महिला विशेष सम्मेलन घोषित, हिमालय और पर्यावरण पर होगा मुख्य फोकस

हल्द्वानी में दिसंबर में होगा आयोजन, विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने सराहा पहल

Amar sandesh नई दिल्ली।भारत–नेपाल हिमालयी लोक संस्कृति परिषद ने आज राजधानी के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन के दौरान घोषणा की कि आगामी दिसंबर में उत्तराखंड के हल्द्वानी (नैनीताल) में महिला विशेष वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी का केंद्रबिंदु हिमालय की परंपराएं, पर्यावरण संरक्षण और महिला योगदान रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह नेगी रहे, जो मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और हिमालयी कला–संस्कृति को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।
अपने उद्बोधन में दिल्ली पटपड़गंज से विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा‌ भारत और नेपाल केवल पड़ोसी राष्ट्र नहीं हैं, बल्कि साझा संस्कृति और परंपराओं के जीवंत प्रतीक हैं। हिमालय हमें भौगोलिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से भी जोड़ता है। इस प्रकार के आयोजन हमारी जड़ों को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बनते हैं। परिषद के इस प्रयास की मैं हार्दिक सराहना करता हूँ।”
सम्मेलन के दौरान नेपाल की लोकप्रिय गायिका इब्सल संजयाल और उत्तराखंड की जिला पंचायत सदस्य शांति उप्रेती को “विशेष हिमालय गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नेपाल की लोकप्रिय गायक इब्सल संजयाल ने लोकगायन की परंपरा और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए, वहीं शांति उप्रेती ने जैविक खेती, ग्राम्य विकास और हिमालयी पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लेखक,इतिहासकार मदन मोहन सती, जिन्हें हाल ही में उनकी कृति “पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी” के लिए सराहा गया है, का भी विशेष स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में परिषद के संस्थापक भुवन भट्ट ने कहा भारत–नेपाल के बीच यह सांस्कृतिक सेतु केवल आज की पहल नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनमोल धरोहर है। परिषद आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से इस रिश्ते को और मजबूत बनाती रहेगी।”
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *