उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी आचिन्हित समिति का प्रतिनिधि मंडल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी आचिन्हित समिति का प्रतिनिधि मंडल

Amar sandesh नई दिल्ली।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी आचिन्हित समिति दिल्ली-एनसीआर का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नई दिल्ली में मिला। मुख्यमंत्री का समिति की ओर से शाल और पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलनकारियों के चीन्हीकरण (आंदोलनकारी पहचान) से संबंधित एक महत्वपूर्ण पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 2017 में उत्तराखंड सरकार द्वारा दिल्ली में एसडीएम रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया गया था और दिल्ली-एनसीआर के आंदोलनकारियों के चीन्हीकरण हेतु आठ सदस्यीय समिति गठित की गई थी। इस समिति ने लगभग 375 आंदोलनकारियों का चयन कर उनके गृह जनपदों में सत्यापन हेतु सूची भेजी थी। वर्ष 2023 में भी आंदोलनकारियों का एक दल मुख्यमंत्री से देहरादून में मिल चुका है।

आज पुनः दिए गए पत्र में समिति ने आग्रह किया है कि चीन्हीकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए संबंधित डीएम और संस्थाओं के माध्यम से नई कार्यवाही (नया शासनादेश – जीओ) जारी किया जाए, ताकि दिल्ली-एनसीआर में निवासरत उत्तराखंड आंदोलनकारियों को भी राज्य आंदोलनकारी का सम्मान और अधिकार प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक अनिल पंत, अध्यक्ष मनमोहन सिंह, रविंद्र चौहान, किशोर रावत, कुशल सिंह बिष्ट, शिव सिंह रावत, नरेंद्र बिष्ट और एस.पी. बलूनी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल की भावनाओं की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि दिल्ली-एनसीआर के आंदोलनकारियों के चीन्हीकरण से संबंधित विषय पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *