Uncategorized

दिवाली से पहले पटना–दिल्ली रूट पर दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

दिवाली से पहले पटना–दिल्ली रूट पर दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

राजधानी से तेज और हवाई यात्रा से सस्ता विकल्प

Amar sandesh नई दिल्ली। भारतीय रेलवे दिवाली से पहले यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस सितंबर के अंत तक पटना–दिल्ली रूट पर शुरू की जाएगी। प्रयागराज होकर चलने वाली यह ट्रेन केवल 11.5 घंटे में पटना से दिल्ली का सफर तय करेगी, जबकि अभी तक इस रूट पर 12 से 17 घंटे लगते हैं। राजधानी एक्सप्रेस को जहां लगभग 23 घंटे का समय लगता है, वहीं वंदे भारत स्लीपर आधे समय में यात्रा पूरी कराएगी। पटना से ट्रेन रात आठ बजे रवाना होगी और सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली से वापसी का सफर भी रातभर का होगा।

मौजूदा वंदे भारत चेयर कार के मुकाबले यह स्लीपर ट्रेन रातभर की लंबी यात्राओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। हर कोच को भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने ICF तकनीक से तैयार किया है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ट्रेन में सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन, ऑटोमैटिक दरवाजे, फायर सेफ्टी सिस्टम और ऑनबोर्ड घोषणा की व्यवस्था की गई है। अंदरूनी हिस्से को विमान की तरह डिजाइन किया गया है ताकि यात्रियों को प्रीमियम अनुभव मिल सके।

टिकट की कीमत राजधानी एक्सप्रेस से 10 से 15 प्रतिशत अधिक हो सकती है, लेकिन कम समय, आधुनिक सुविधाओं और आरामदायक यात्रा के कारण यह ट्रेन यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगी। हवाई जहाज की तुलना में वंदे भारत स्लीपर न सिर्फ सस्ती होगी बल्कि ज्यादा सुविधाजनक विकल्प भी बनेगी।

Share This Post:-
👁️

Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *