भारतीय स्टेट बैंक ने सामाजिक कार्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई-विजय रंजन
आगरा : 29 दिसंबर, 2020: बैंक के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने सुरक्षित कैंसर सर्जरी और आवश्यक सर्जिकल उपकरणों की खरीद के लिए मथुरा के मसानी-दिल्ली रोड पर स्थित शंकर इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर थेरेपी एंड रिसर्च सेंटर चलाने वाले डॉ शीला शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट, मथुरा को आज 25 लाख रुपये दान किए।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री विजय रंजन ने सामाजिक कार्यों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि बैंक सीएसआर दान के रूप मे अपने लाभ का कुछ हिस्सा समाज को वापस दे देता है। समारोह में श्री प्रभात कुमार मिश्र, महाप्रबंधक (नेटवर्क-2), नई दिल्ली मंडल, श्री देवाशीष मित्रा, उप महाप्रबंधक, आगरा प्रशासनिक कार्यालय और बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्य महाप्रबंधक श्री विजय रंजन ने बैंक के आगरा प्रशासनिक कार्यालय में एक छोटी सी सभा में डॉ. शीला शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री एस के शर्मा को दान का चेक सौंपा। श्री शर्मा ने दान के इस उदार भाव के लिए स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह ऑपरेशन थियेटर इस क्षेत्र के कैंसर रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होगा ।
इस मौके पर बैंक द्वारा एमएसएमई ऋण मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्री विजय रंजन ने 101 उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे।