दिल्लीराष्ट्रीयहमारी संस्कृति

16 अगस्त को बुराड़ी में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

## बच्चों की श्रीकृष्ण लीला, दही-हांडी और भजन-कीर्तन ने जन्माष्टमी महोत्सव को बनाया यादगार*

Amar sandesh बाहरी दिल्ली।बुराड़ी स्थित श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर, कमल विहार में गढ़वाल एकता एवं सांस्कृतिक विकास समिति (पंजी.) के तत्वावधान में विगत शनिवार, 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर “नंद के आनंद भयो, यशोदा नंदन की जय” जैसे जयकारों से गूंजता रहा।

शाम होते-होते मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी, कीर्तन-भजन और भक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को कृष्णमय बना दिया। मंदिर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। भगवान को झूला झूलाने की होड़ श्रद्धालुओं और बच्चों के बीच खास आकर्षण का केंद्र रही।

अनुभव पब्लिक स्कूल, उत्तरांचल एन्क्लेव, कमालपुर एवं कमल विहार कॉलोनी के बच्चों ने श्रीकृष्ण लीला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। बाल गोपाल के रूप में सजे नन्हें बच्चे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहे। दही-हांडी प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की आरती संपन्न हुई, जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बिष्ट और महासचिव रमेश नेगी ने सभी मुख्य अतिथियों, समाजसेवियों, विशेष अतिथियों, विद्यालयों के बच्चों एवं उपस्थित जनसमूह का स्वागत किया और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। समिति द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।

महोत्सव में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *