कारोबारदिल्लीराष्ट्रीय

सौमित्र पी. श्रीवास्तव ने संभाली इंडियन ऑयल के निदेशक (विपणन) का कार्यभार

Amar sandesh नई दिल्ली।इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने घोषणा की कि श्री सौमित्र पी. श्रीवास्तव ने कंपनी के निदेशक (विपणन) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। अपने नए दायित्व से पूर्व वे कंपनी में कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी) के पद पर कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने ग्राहक संतुष्टि बढ़ाने और संचालन में दक्षता लाने हेतु कई रणनीतिक पहलों का नेतृत्व किया।

तीन दशकों से अधिक के समृद्ध अनुभव वाले श्री श्रीवास्तव ने इंडियन ऑयल में डाउनस्ट्रीम संचालन, विपणन और रणनीतिक नेतृत्व के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे आईआईटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग स्नातक और एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई से एक्जीक्यूटिव एमबीए डिग्रीधारी हैं।

अपने करियर की शुरुआत इंडियन ऑयल के एलपीजी व्यवसाय से करने वाले श्री श्रीवास्तव ने देश के विभिन्न हिस्सों में बिक्री एवं विपणन के कई दायित्वों को सफलतापूर्वक निभाया। उन्होंने कंपनी के कई रूपांतरण अभियानों का नेतृत्व किया है, जिनमें नॉन-फ्यूल कंवीनियंस स्टोर इनिशिएटिव, ध्रुवा रिटेल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट, और कई डिजिटलीकरण व प्रौद्योगिकी-आधारित परियोजनाएँ शामिल हैं।

उन्होंने कंपनी के रिटेल ट्रांसफॉर्मेशन ग्रुप, उत्तर एवं पूर्व भारत के रिटेल व्यवसाय, और महाराष्ट्र एवं गोवा के राज्य प्रमुख के रूप में भी जिम्मेदारियाँ निभाईं। नई दिल्ली और मुंबई के डिवीजनल कार्यालयों का नेतृत्व करते हुए उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बिक्री संचालन का भी प्रबंधन किया।

अपने पूर्व पद पर श्री श्रीवास्तव ने ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने और संचालन दक्षता को सुदृढ़ करने के लिए कई रणनीतिक पहलों को आगे बढ़ाया।

निदेशक (विपणन) के रूप में अपने नए दायित्व में श्री श्रीवास्तव इंडियन ऑयल के विस्तृत विपणन नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर का नेतृत्व करेंगे। उनका दृष्टिकोण कंपनी को एक अधिक गतिशील, तकनीक-सक्षम और ग्राहक-केंद्रित विपणन तंत्र की दिशा में अग्रसर करना है, साथ ही सतत और भविष्य-उन्मुख ऊर्जा समाधानों के लिए इंडियन ऑयल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करना है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *