उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीयहमारी संस्कृति

समाज और भाजपा संगठन की सशक्त हस्ती–श्रीमती यशोदा घिल्डियाल

समाजसेवा और राजनीति दोनों का असली उद्देश्य जनता की सेवा –यशोदा घिल्डियाल

Amar chand

दिल्ली। देवभूमि उत्तराखंड की मूल निवासी और दिल्ली–NCR प्रवासी समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाली भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी श्रीमती यशोदा घिल्डियाल अपनी सहजता, मिलनसार स्वभाव और समाजसेवा के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती हैं। वे हमेशा समाज के लोगों के दुख-सुख में खड़ी नजर आती हैं और उनका जीवन ध्येय यही रहा है कि वे अपने क्षेत्र और समाज के लिए अधिक से अधिक सार्थक कार्य कर सकें। दिल्ली राजधानी और NCR में उत्तराखंडी मूल निवासियों की 100 वर्ष से अधिक पुरानी संस्था गढ़वाल हितैषिण सभा की वे सक्रिय सदस्य होने के साथ-साथ कार्यकारिणी पदाधिकारी भी रही हैं, जहाँ उन्होंने सामुदायिक एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में अहम योगदान दिया है।

भाजपा में उनके सक्रिय योगदान से संगठन को मजबूत आधार मिला है। बूथ स्तर से लेकर क्षेत्रीय अभियानों तक उन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया है और महिलाओं तथा युवाओं के लिए विशेष पहलें की हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनका कार्य उल्लेखनीय रहा है। जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताबें और फीस सहायता दिलाने से लेकर महिलाओं के लिए कौशल विकास और स्व-सहायता समूहों को बढ़ावा देने तक उनकी भूमिका प्रेरणादायक है।

संकट की घड़ी में राहत पहुंचाना हो, स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान अभियान चलाना हो या फिर उत्तराखंडी संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाना हो, श्रीमती घिल्डियाल हर मोर्चे पर अग्रणी रहती हैं। उनका मानना है कि समाजसेवा और राजनीति दोनों का असली उद्देश्य जनता की सेवा और समस्याओं का समाधान है। यही कारण है कि आज वे न केवल भाजपा की वरिष्ठ पदाधिकारी के रूप में, बल्कि दिल्ली–NCR प्रवासी समाज की सशक्त आवाज़ और समर्पित समाजसेवी के रूप में सम्मानित स्थान रखती हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *