मोदी सरकार मे उत्तराखंड के डा.कर्नाटक को मिली अहम जिम्मेदारी
मोदी सरकार मे एक ओर उत्तराखंडी को मिली अहम जिम्मेदारी, डा. आशुतोष कर्नाटक गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व गेल इंडिया में निदेशक परियोजना के पद पर कार्यरत थे। डाॅ. आशुतोष कर्नाटक ने अपना पद ग्रहण कर लिया, यह खबर उत्तराखंड वासियो के लिये बडी खुशी की बात है। डा. कर्नाटक को तेल और गैस के क्षेत्र में लगभग 37 साल का अनुभव हैं । सरकार उनके अनुभव का उचित उपयोग करना चाहती है। डॉ. कर्नाटक बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व तथा अकादमिक डॉ. कर्नाटक ने परियोजना प्रबंधन, तेल एवं गैस तथा स्वयं-विकास जैसे विषयों पर अनेक पुस्तकें लिखी हैं । वे पीआई-सीआई-पीआई (पॉजिटिव इंडिया-कम्पेटिटिव इंडिया-प्रोजेक्टाइज्ड इंडिया) अभियान के समर्थक हैं । बृहदाकार इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के विकास के लिए जीवनभर समर्पित रहकर उन्होंने कांट्रेक्ट नेगोशिएशन और प्रबंधन तथा मतभिन्नता समाधान में अपार अनुभव प्राप्त किया है । डॉ. कर्नाटक ने अभिनव परियोजना मॉनिटरिंग तथा नियंत्रण तकनीक का विकास किया है जिसे ‘अर्जुन-(एमसी4ई2) कहा जाता है । साथ ही उन्होंने ‘बीईडीओपीई’ नामक क्षमता सृजन मॉडल का भी विकास किया है । संसाधन, ऊर्जा, पर्यावरण, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सतत तथा प्रभावपूर्ण कार्य के माध्यम से वे समाज की समृद्धि में सक्रिय रूप से शामिल रहे।