सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सात दिवसीय रासेयो शिविर सम्पन
जगमोहन डांगी
उत्तराखंड के ग्राम धारी पट्टी मनियारस्यू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राजकीय इण्टर कॉलेज पुरियाडांग का साथ दिवसीय शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन हो गया। समापन समारोह पर ग्राम धारी महिला मंगल दल एवं समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत एवं राइका पुरियाडांग के पीटीए अध्यक्ष समाजसेवी जसबीर रावत का सात दिवसीय सहयोग के लिए रासेयो के स्वयंसेवियों एवं रासेयो के कार्याक्रम अधिकारी डॉ अभय कुमार उप कार्याक्रम श्रीमती कंचन काला ने ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों समानित कर आभार ब्यक्त किया।
कार्याक्रम में मुख्यथिति विद्यालय संरक्षक पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी ने अध्यापकों के योगदान को राष्ट्र के निर्माण में अहम बताया। उन्होंने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अभी अपना लक्ष्य निर्धारित कर देना चाहिए। कार्याक्रम अधिकारी डॉक्टर अभय कुमार ने बताया कि इन सात दिवसीय में स्वयं सेवीयों गांव में विशेष स्वच्छता अभियान, प्रौढ़ शिक्षा, जल स्रोतों एवं गांव के सरकारी भवनों की स्वच्छता एवं सफाई गांव के सम्पर्क मार्गो के सुधारीकरण, नशामुक्ति, भारत आयुष्मान कार्ड, मतदाता पहचानपत्र, अशिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाई राष्ट्रीय कार्यकर्मो के प्रति ग्रामीणों में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजेंदर रावत, पूर्व कार्याक्रम अधिकारी के के आर्य पीएलबी एवं समाजसेवी जगमोहन डांगी समाजसेवी अशोक रावत पूर्व कार्याक्रम अधिकारी एवं क्षेत्रीय मतदाता नोडल अधिकारी राकेश भारती मौजूद थे।