वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डिजिजटल वॉलिन्टियर्स के साथ की गोष्ठी
शिवाली कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी कुमारी पी0 रेणुका देवी ने आज जनपद गढ़वाल के समस्त डिजिटल वॉलिन्टियर्स के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर गोष्ठी का आयोजन किया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक कोटद्वार प्रदीप नेगी ने बताया की पुलिस अधीक्षक रेणुका देवी ने डिजिजटल वॉलिन्टियर्स से परिचय प्राप्त करने के बाद उत्तराखण्ड पुलिस परिवार को सभी डिजिटल वॉलिन्टियर्स द्वारा दिये जा रहे सहयोग पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होने इस मौके पर सभी डिजिटल वॉलिन्टियर्स से कहा कि हमें सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली किसी भी भ्रामक पोस्ट का खण्डन करना है। साथ ही अपने समाज के लोगों को भी जागरूक करना है। हमें सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाली किसी भी प्रकार की पोस्ट की सत्यता को जाने बिना इसे आगे फारवर्ड नहीं करना चाहिए । उन्होंने इस मौके पर सभी डिजिटल वॉलिन्टियर्स से उनके सुझाव लिए, अधिकांश डिजिटल वॉलिन्टियर्स द्वारा कहा गया कि जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा वर्तमान समय में अच्छा कार्य किया जा रहा है।