एसबीआई ने बनाया सतर्कता सप्ताह
नई दिल्ली – 26 अक्तूबर, 2021: आज प्रातः 11.00 am SBI, दिल्ली मण्डल के स्थानीय प्रधान कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) के अंतर्गत, महाप्रबन्धक, श्री अभय सिंह के नेतृत्व में सभी स्टाफ सदस्यों ने सतर्कता, सत्यनिष्ठा एवं आत्मनिर्भरता की शपथ ली,।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक, सतर्कता विभाग, श्री सुभास दास भी उपस्थित थे। 26 अक्तूबर से 1 नवंबर तक चलने वाले सतर्कता, जागरूकता सप्ताह का इस बार विषय है “आजादी के 75 वर्ष : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता”।
शपथ ग्रहण के बाद, स्थानीय प्रधान कार्यालय के staff sdasyon ne ने मुंशी प्रेमचंद की कहानी “नमक का दारोगा’ पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया । इस नाटक में यह दर्शाया गया कि किस तरह एक नौजवान दारोगा, भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले खड़ा होता है और तमाम प्रलोभनों के बावजूद झुकता नहीं है. यह नाटक, बैंक परिसर में ही खेला गया।
नाटक में कलाकारों का अभिनय एवं गायन सराहनीय था जिसका दर्शकों ने भरपूर तालियों से स्वागत किया। नाटक के बाद उप महाप्रबंधक, सतर्कता विभाग, श्री सुभास दास ने नाटक देख रहे दर्शकों को शपथ दिलाई। श्री सुभास दास ने सभी दर्शकों से अनुरोध किया कि CVC की वेबसाइट pledge.cvc.nic.in पर लॉगिन कर शपथ लें।
इस अवसर पर श्री पी डेनियल सीवीसी के अड़िश्नल सेक्रेटरी ने स्थानीय प्रधान कार्यालय के उच्च पदाधिकारिओं को स्थानीय प्रधान कार्यालय दिल्ली में और अन्य अधिकारियों को विडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा संबोधित किया और बताया कि भारत सरकार के उच्च सतर्कता प्रशासनिक इकाई के रूप में सीवीसी कैसे कार्य करती है। यह सत्र सभी बैंकरों के लिए बहुत ही उपयोगी और सूचनावर्धक था।
सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में सतर्कता विभाग, SBI, दिल्ली मण्डल द्वारा प्रश्नोत्तरी, आलेख प्रतिस्पर्धा, सांस्कृतिक संध्या आदि कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जो 1 नवम्बर तक चलती रहेंगी।