ग्रामीण महिलाओं ने महोत्सव में बिखेरी लोक संस्कृति की छटा
जगमोहन डागी द्वारीखाल। यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत द्वारीखाल ब्लॉक महोत्सव उमड़ा महिलाओं का जन सैलाब क्षेत्र में सौ से अधिक गांवो के महिला मंगलदलों ने पारम्परिक वेशभूषा में सजकर आई ग्रामीण महिलाओं की बीच आयोजित यह अनूठी वेशभूषा पर्दशन प्रतियोगिता किसी फैशन डिजिनिग रैप से कम नही था इसके अलावा लोक गायक अनिल बिष्ट एवं संगीता डौंडियाल की प्रस्तुतियों ने देर शाम तक दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया
हास्य सम्राट किशना बगोट ने अपने निराले अंदाज में लोगो को खूब हंसाया वही वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गवीन छोटा द्वर्तीय स्थान पर आमलाडू वही तृतीय स्थान पर क्लोडी रहा जिसमें प्रथम विजेता को 31 हजार द्विर्तीय 21 हजार तृतीय 11 हजार की धनराशि पुरुस्कार एवं स्मृति चिंह देकर प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने सम्मानित किया
इसके साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागी महिला मंगलदलो को बर्तन एवं मिष्ठान वितरण किया साथ सभी के लिए भोजन एवं यातायात साधन भी उन्होंने उपलब्ध करवाया इस भेषभूषा प्रतियोगिता में निर्णयक मण्डल की भूमिका में गढ़वाली फिल्मों के निर्देशक गणेश वीरान,रमन रावत,डॉक्टर वितेश्वर बलोधी, नवीन भट्ट,त्रिभुवन उनियाल रहे।
शनिबार को पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित द्वारीखाल महोत्सव में मुख्यतिथि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जनसभा में विधानसभा क्षेत्र की मातृशक्ति और स्थानीय जमता का भारी संख्या में पहुंची नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक सल्ट रंजीत रावत,पूर्व पौडी लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी, पूर्व विधायक राजकुमार ने जनसभा को को सम्बोदन में डबल इंजन की सरकार की हर तरफ नाकामी,विपलता बार-बार मुख्यमंत्रियों का बदलना सरकार की मंहगी आदि मुद्दों को सबने अपने अपने सम्बोदन में सरकार को जमकर कोसा सभी ने उपस्थित जनसभा में अपने सम्बोद्वित में द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा के विकासशील कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ करते हुए जनता से उनको विधानसभा भेजने को आह्वान किया
ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह सहित सभी नेताओं को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित करते हुए आभार प्रगट करते हुए जनता से वादा किया की वह आगे भी जनअपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे
कार्याक्रम शुभारम्भ से पहले मुख्यतिथि सहित द्वारीखाल के विनमोलीखाल ग्राम सभा के सैण गांव के मूल निवासी शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित सभी दिवंगत सैनिकों के प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजलि दी गयी साथ द्वारीखाल ब्लॉक सभागार सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर पहले ही रख लिया गया
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी यमकेश्वर विकास भण्डारी,प्रदेश सचिव दीपक असवाल द्वारीखाल प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, महेंद्र कुमार पूर्व ज्येष्ट प्रमुख कल्जीखाल केशवानंद आर्य,अर्जुन पटवाल, पूर्व छात्र नेता अरविंद नैथानी राजेश भण्डारी इस महोत्सव का मंच संचालन योगम्बर पोली ने किया जबकि सांस्कृतिक मंच का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी त्रिभुवन उनियाल ने किया।