उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

सुविधाओ को लेकर ग्रामीण जनता मुखर

जगमोहन डांगी पौडी।मूलभूत सुविधाओ को लेकर ग्रामीण जनता मुखर आज कल्जीखाल विकास खण्ड के तकलना गांव में क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों एवं समाजसेवियों की एक बैठक सेवानिवृत्त दरोगा हजारी प्रसाद कवटियाल की अध्यक्षता में क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें चिनवाडी डांडा पम्पिंग योजना का नियमित आपूर्ति न होना, घण्डियाल -पाली शहीद मनीष पटवाल पाली-डांगी मोटर मार्ग से कन्टरखोली से तकलना-थनुल-बनेख -दिउसी मोटर मार्ग से लिंक करने वाडियू -जखनोली -चौण्डली थानेश्वर महादेव मंन्दिर थनुल मोटर मार्ग विस्तारीकरण आदि विषयों पर चर्चा की गयी

बैठक में विभिन प्रस्ताव पारित किए गए जिसमे अपने अपने स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने प्रभारी मंत्री सांसद,क्षेत्रीय विधायक से सड़क,पेयजल सम्बद्ध पर दूरभाष पर ही बैठक के दौरान अगवत करवाया गया जिसमें प्रस्ताव की छायाप्रति भी उन्हें मौके पर ही भेज दी

इस अवसर पर ग्राम प्रधान बुटली उर्मिला देवी,ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन सेवानिवृत्त नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान दिउसी शिवप्रसाद कुकरेती, पूर्व प्रधान योगेन्द्र प्रसाद डंगवाल,पूर्व प्रधान भटकोटी मोहनलाल भट्ट,पूर्व सेवानिवृत्त दरोगा हजारी प्रसाद कवटियाल समाजसेवी मनमोहन रावत,सेवानिवृत्त शिक्षक सुदामा प्रसाद कवटियाल,मंगल सिंह लिंगवाल,विनोद कवटियाल आदि मौजूद रहे संचालन समाजसेवी एवं पीएलवी जगमोहन डांगी ने किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *