मां-बेटी की मदद के लिए ग्रामीण पत्रकार एवं पीएलवी जगमोहन डांगी के ग्राम प्रधान थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी आए आगे
पौड़ी गढ़वाल: विधवा पुष्पा देवी ग्राम थनुल पट्टी मनियारस्यू निवासी जो वर्तमान अपने बच्चो के साथ फरीदाबाद में रहती है। और उनके स्वर्गीय पति रामप्रसाद मनियारस्यू पट्टी के ग्राम कांसदेव शिव मन्दिर पूजारी थे 17 सितंबर को उनका क्षतविक्षित शरीर मंन्दिर के नजदीक झाड़ियों में मिला
जिसकी आशंका जंगली जानवर बाघ के खाने की जतायी गयी राजस्व पुलिस ने पुजारी रामप्रसाद का पोस्टमार्टम करवाया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि भी करती है। मृतक रामप्रसाद के बड़े भाई जगतराम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ मुआवजा के लिए 1 अक्टूबर को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय पौड़ी गढ़वाल में जमा करा दिए थे लेकिन वन विभाग की तरफ से मुआवजा सम्बंधित कोई भी उचित कार्यवाही नही की जिस कारण मृतक की पत्नी श्रीमती पुष्पा देवी एवं उसकी बेटी जिसकी घटना के कुछ दिन बाद शादी थी दोनो 4 दिसंबर से वन विभाग राजस्व विभाग के चक्कर काट रहे यैसे में आज ग्राम प्रधान थनुल रिटायर्ड कैप्टन एन एस नेगी एवं सामाजिक एवं पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी दोनो मां बेटी इंसाफ के लिए भटक रही सभी पत्रकार साथियों से निवेदन है।कि इनकी मदद के लिए आगे आए आपको जमहित में इनकी मदद करनी चाहिए आप लोग मण्डल मुख्यलाय में जिलाधिकारी के सम्पर्क में बराबर रहते हो मैं तो न डीएम से परिचित हूँ। नाही मूझे डीएम महोदय जानते क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र को एडीएम एवं एसडीएम ही डीलिंग करते है। उनसे हम कभी भी निर्भिकता से बात कर लेते है। जगमोहन डांगी ग्रामीण पत्रकार