बूंद बूंद पानी के लिए तरसे लक्ष्मी नगर विधानसभा के निवासी –अशोक शर्मा
दिल्ली। बी 3 एस मॉल निर्माण विहार के सामने चल रहे गहरे पानी की पाइप लाइन के रिपेयरिंग के कार्य के चलते लक्ष्मी नगर विधानसभा के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति शुक्रवार रात 12 मार्च से ही बाधित रही। कंफ्डरेशन आफ एन सी आर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर के महासचिव अशोक शर्मा का कहना है कि कई क्षेत्रों में जिनमें शकरपुर के उपाध्याय ब्लॉक, शकरपुर गांव, डब्ल्यू ए ब्लॉक, स्कूल ब्लाक तथा लक्ष्मी नगर के कई कॉलोनियों में लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरसते दिखाई दिए हालात इतने खराब थे कि लोगों को नहाने धोने के लिए तथा पीने के लिए खरीद कर अपने घरों में लाना पड़ा । स्थानीय प्रशासन द्वारा जनता को उचित सूचना न उपलब्ध करवाकर तथा पानी के टैंकर उपलब्ध ना करवाकर उनकी परेशानियों में इजाफा ही किया गया पहले सूचना दी गई थी की 13 तारीख की शाम तक जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी किंतु बाद में रिपेयरिंग का कार्य पूरा नहीं होने की वजह से लक्ष्मी नगर कनिष्ठ अभियंता जल बोर्ड द्वारा पानी 14 मार्च सुबह तक सामान्य होने की सूचना दी गई शकरपुर क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता से स्थानीय निवासियों द्वारा फोन पर पानी आए आने के बारे में जब जानकारी मांगने का प्रयास किया गया तो उन्होंने उनका फोन तक रिसीव नहीं किया इस प्रकार शकरपुर क्षेत्र के निवासी बूंद बूंद पानी के लिए तरसते दिखाई दिए। लेकिन शासन प्रशासन ने स्थानीय निवासियों की कोई सुध नहीं ली।