दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

16 दिसंबर से अनधिकृत कालोनियों का रजिस्ट्रेशन होगा शुरू – मनोज तिवारी

नई दिल्ली, । प्रदेश भाजपा कार्यालय में अनधिकृत कालोनियों का बिल लोकसभा में पास होने के उपरान्त दिल्ली के लोगों को बधाई देने और बिल पास होने से यहां रहने वाले 40 लाख से अधिक लोगों को मिलने वाले लाभ  को लेकर आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद  विजय गोयल, रमेश बिधूड़ी,  प्रवेश वर्मा ने संबोधित किया। प्रेसवार्ता में अनधिकृत कालोनियों को पास करने संबंधित एक वीडियो दिखाई गई जिसमें केजरीवाल 2013 से 2019 तक बार-बार अनधिकृत कालोनियों को पास करने का दावा करते दिखाई दे रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी  प्रत्यूष कंठ, सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी, प्रमुख  अशोक गोयल उपस्थित थे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों को पास करने का काम दिल्ली के लोगों को खुशी देने के लिये किया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2013 से इस पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा 16 दिसंबर से अनधिकृत कालोनियों का रजिस्ट्रेशन डीडीए के पोर्टल पर शुरू हो जायेगा जिसके बाद अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक मिल जायेगा। पहले चरण में 1731 कालोनियों का नियमितिकरण किया गया है, शेष कालोनियों को दूसरे चरण में नियमित किया जायेगा। श्री तिवारी ने कहा अनधिकृत कालोनियों के बिल पर चर्चा में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने हिस्सा लिया, लेकिन जब वोट देने की बारी आई तो वो सदन छोड़कर चले गये। केजरीवाल को दिल्ली की जनता को इसका जवाब देना पड़ेगा कि आखिर उनके सांसद दिल्ली की 40 लाख से अधिक लोगों के जीवन से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण बिल को गंभीरता से क्यों नहीं लिया। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद इससे पहले दावा करते थे कि अनधिकृत कालोनियों का बिल लिस्टेड ही नहीं है, लेकिन संसद में बिल पास होने के बाद अब केजरीवाल का असली चेहरा दिल्ली की जनता के सामने आ गया है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *