
रेल मंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही पोरबंदर-राजकोट नई दैनिक रेल सेवा शुरू होगी। इसके अलावा रानावाव में कोच मेंटेनेंस सुविधा, नई सरदिया-वंसजलिया रेलवे लाइन, पोरबंदर में फ्लाईओवर, दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल और भावनगर में नया पोर्ट टर्मिनल भी शुरू किए जाएंगे। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है और शुरू होने पर यह दूरी सिर्फ 2 घंटे 7 मिनट में पूरी होगी।