बिहार में रेलवे का स्वर्णिम अध्याय: अश्विनी वैष्णव और सम्राट चौधरी ने दिखाई सात नई ट्रेनों को हरी झंडी
नई दिल्ली।केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मिलकर बिहार की जनता को एक ऐतिहासिक सौगात दी। दोनों नेताओं ने एक साथ बिहार से कुल सात नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें तीन अत्याधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और चार यात्री ट्रेनें शामिल हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि बिहार में विकास की गति ऐसी है कि निकट भविष्य में यह राज्य एक स्वर्णिम राज्य के रूप में उभरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास को विशेष प्राथमिकता दी है और रेलवे इसका सबसे सशक्त उदाहरण है। नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में दरभंगा-अजमेर (मदार), मुजफ्फरपुर-हैदराबाद (चरलापल्ली) और छपरा-आनंद विहार टर्मिनल शामिल हैं। इनमें से मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस दक्षिण भारत के लिए बिहार की पहली अमृत भारत ट्रेन है, जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत ट्रेन बनी है। इन नई सेवाओं के साथ अब देश भर में चल रही 30 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाओं में से 26 सेवाएं बिहार से जुड़ चुकी हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई चार नई पैसेंजर ट्रेनें पटना-बक्सर, झाझा–दानापुर, नवादा-पटना और पटना-इस्लामपुर मार्गों पर चलेंगी। इन सेवाओं से छोटे शहरों और ग्रामीण अंचलों के यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक रेल कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।
श्री वैष्णव ने कहा कि 2014 से पहले बिहार का वार्षिक रेल बजट लगभग 1,000 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर लगभग 10,000 करोड़ रुपये हो गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में बिहार में लगभग एक लाख करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं। राज्य का रेलवे नेटवर्क अब पूर्ण रूप से विद्युतीकृत हो चुका है और 1,899 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पटना रेल-सह-सड़क पुल, मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल और कोसी रेल पुल जैसी लंबे समय से लंबित परियोजनाओं का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा कई नई लाइनों और आमान परिवर्तन की परियोजनाएं भी पूरी की जा चुकी हैं, जबकि कई अन्य परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है।
वर्तमान में बिहार में 13 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें यानी 26 सेवाएं 25 जिलों के 42 स्टॉप को कवर कर रही हैं। इसके अतिरिक्त वंदे भारत सेवा की 10 जोड़ी ट्रेनें यानी 20 सेवाएं 28 जिलों को कवर करती हैं। राज्य में नमो भारत रैपिड रेल सेवाएं भी चालू हैं।
भारतीय रेल द्वारा विकसित अमृत भारत एक्सप्रेस देश की रेल व्यवस्था में आधुनिकीकरण का प्रतीक बन चुकी है। यह ट्रेन न केवल एक तेज और किफायती यात्रा विकल्प है, बल्कि इसमें सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, अग्नि सूचक प्रणाली, सीलबंद गैंगवे और टॉक-बैक यूनिट जैसी आधुनिक तकनीकें भी मौजूद हैं। पहली बार गैर-वातानुकूलित डिब्बों में यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ऐसी सुविधाओं का उपयोग किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बिहार के लिए जो दृष्टिकोण रखा है, वह राज्य को विकास की नई ऊँचाइयों पर लेकर जाएगा। यह केवल नई ट्रेनों का उद्घाटन नहीं है, बल्कि विकसित बिहार से विकसित भारत की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।