“वंदे मातरम” की गूंज से गुंजायमान हुआ रेल भवन
वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, यह भारत की चेतना और एकता का प्रतीक है—अश्विनी वैष्णव
Amar sandesh दिल्ली।“वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज रेल भवन, नई दिल्ली में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय के समन्वय से आयोजित किया गया।
केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, सदस्य (टी एंड आरएस) आर. राजगोपाल, सचिव, रेलवे बोर्ड श्रीमती अरुणा नायर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण रेल भवन में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से “वंदे मातरम” का गायन किया।
सामूहिक गायन के उपरांत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। रेल भवन में उपस्थित केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री के संदेश को ध्यानपूर्वक सुना।
इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, यह भारत की चेतना और एकता का प्रतीक है। भारतीय रेल राष्ट्रसेवा, समर्पण और विकास की भावना के साथ निरंतर कार्य करती रहेगी।”
“वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभर के रेलवे जोनों और मंडलों में भी इसी भावना के साथ स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए गए।
