कांग्रेस के राष्ट्रीय फलक पर चमकेंगे पौड़ी का रघुबीर
चन्दमोहन जदली
कोटद्धार। उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के नैनीडांडान विकासखण्ड के ग्राम ढँगल गॉंव निवासी रघुबीर बिष्ट को राहुल गाँधी की राष्ट्रीय टीम में अहम जिम्मेदारी मिली है। राहुल गाँधी की पसन्द पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक नाना पटोले ने रघुबीर बिष्ट को राष्ट्रीय किसान कांग्रेस का जॉइंट कोऑर्डिनेटर (संयुक्त संयोजक) नियुक्त किया है। श्री बिष्ट को राहुल गांधी का नजदीकी मन जाता है। इससे पूर्व में भी वे 2014 में वे राहुल गांधी के प्रचार टीम में प्रमुख वक्ता के तौर पर अमेठी में अपनी सेवाएं दें चुके हैं। विगत 2018 में राजस्थान के विधानसभा चुनाव में उन्हें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया था। जिसमे वह पूर्णतया सफल रहे। उत्तराखण्ड आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले युवा नेता रघुबीर बिष्ट एक प्रखर वक्ता , शिक्षाविद व सक्रिय समाजसेवी के रूप में दिल्ली एनसीआर सहित उत्तराखण्ड के युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं।
अन्य राज्यों में रह रहे उत्तराखण्डी संगठनों, संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक , सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विचार गोष्ठियों में रघुबीर बिष्ट को मुख्य प्रखर वक्ता के रूप विशेष तौर पर आमन्त्रित किया जाता है। साफ सुथरी व ईमानदार छवि के युवा रघुबीर बिष्ट मज़बूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि के धनी है। अपने अथक संघर्षों से गरीब पृष्ठभूमि से उभर कर मात्र 26 वर्ष की आयु में ही उन्होंने गाज़ियाबाद में स्वयं का विद्यालय स्थापित कर युवाओं को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था। उनकी ईमानदार , स्वच्छ छवि व प्रखर वक्ता के रूप में उनकी लोकप्रियता ने उन्हें प्रदेश व केंद्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मुकाम दिलाया है। सफलता के सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने के बाद भी रघुबीर बिष्ट सदैव अपने गांव की मिट्टी,,अपनी जन्मभूमि की जड़ों से जुड़े रहे व पहाड़ के विकास के लिए निरन्तर संघर्ष कर रहें हैं। सामाजिक संस्था ”हिल्स डेवलपमेंट मिशन” के चैयरमैन के रूप वे अनेक जरूरतमंद प्रतिभाओं की मदद करने , उन्हें सही प्लेटफ़ॉर्म देने के साथ साथ पहाड़ के छात्र-छात्राओं व युवाओं को कैरियर कॉउंसलिंग भी उपलब्ध करवा रहें हैं। ताकि युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलने से उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। देश के पूर्व रेल राज्यमंत्री सतपाल महाराज, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री ले.ज.( अ. प्रा.) टी.पी.एस. रावत व पूर्व मुख्यमंत्री बी.सी.खंडूड़ी जैसे उत्तराखण्ड के दिग्गजों के साथ उनके निजी सचिव के रूप में कार्य करने के कारण रघुबीर बिष्ट बेहतर प्रशासनिक जानकारी, ज्ञान व अनुभव रखते हैं। उत्तराखण्ड के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उनको कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण दायित्व दिए जाने पर भारी उत्साह है।