स्ट्रीट लाइट विभाग एमसीडी के पास आने के बाद समस्याएं बढ़ी-अशोक शर्मा
नई दिल्ली।लक्ष्मी नगर विधानसभा के जब से स्ट्रीट लाइट विभाग बीएसईएस से एमसीडी के पास आया है तब से स्ट्रीट लाइट की समस्या बढ़ गई है। लक्ष्मी नगर विधानसभा के प्रधान वीके शर्मा तथा महासचिव अशोक शर्मा का कहना है कि स्ट्रीट लाइट खराब होने पर जब शिकायत दर्ज कराई जाती है तो 72 घंटे बाद एमसीडी द्वारा लाइट ठीक किए जाने का सन्देश प्राप्त होता है किन्तु लाइट खराब होती है। दूसरे लाइट बंद करने तथा चालु करने का टाइमर भी गलत सैट किया हुआ है सुबह के समय प्रात: साढ़े 5 बजे ही तथा शाम को 7बजे के बाद स्ट्रीट लाइट चालु की जाती है। क्षेत्र में अन्धेरा होने की वजह से आपराधिक मामले बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। शकरपुर में कृष्णा मंदिर के आसपास की तथा वैस्ट गुरु अंगद नगर की गली नंबर २ स्ट्रीट लाइट कई दिन से खराब हैं।