Post Views: 0
Amar sandesh नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे नेता हैं जो किसी भी प्रकार के बाहरी दबाव में नहीं आते। पुतिन ने यह टिप्पणी अपने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान भारत यात्रा से ठीक पहले की।
इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ भारत पर दबाव बनाने का प्रयास हैं, तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुतिन ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दृढ़ नीतियों वाले नेता हैं और दबाव में आने वालों में से नहीं हैं।
पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया भारत के मजबूत और स्वतंत्र रुख को देख रही है। उन्होंने कहा कि भारत को अपने नेतृत्व पर गर्व होना चाहिए।
रूसी राष्ट्रपति ने यह भी जानकारी दी कि भारत–रूस के बीच लगभग 90 प्रतिशत से अधिक द्विपक्षीय व्यापारिक लेन-देन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं, जो दोनों देशों के मजबूत और भरोसेमंद संबंधों का स्पष्ट संकेत है।
यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता के लिए पुतिन की भारत यात्रा प्रस्तावित है।
Like this:
Like Loading...
Related