दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

छात्रों की ओर से हमारे इस प्रयास को सार्थक व सकारात्मक समर्थन : पवन मैठाणी

नई दिल्ली, गढवाल भवन के महासचिव पवन मैठाणी ने बताया कि गढवाल. हितैषिणी सभा द्वारा अपने शैक्षिणिक उद्देश्यों की प्राप्त हेतु व छात्रों के उन्नत भविष्य के लिऐ उनका सही मार्गदर्शन करने के उद्धेश्य से 1 जून , शनिवार को प्रात: 10:00 बजे से गढवाल भवन में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन रखा हुआ है। काउंसलिंग में अपने-अपने क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ/प्रोफेसर/ काउंसलर छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए आयेगें। सभा का यह दूसरा प्रयास है। छात्रों की ओर से हमारे इस प्रयास को सार्थक व सकारात्मक समर्थन मिला रहा है। जिसके परिणामस्वरुप काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अब तक 85 छात्र/छात्राओं ने अपने नाम का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।काउंसलिंग को लेकर अनेक अभिभावकों की हमें ई-मेल आ रही हैं ।

गढवाल हितैषिणी सभा का आप सभी महानुभावों से भी अनुरोध है कि आप भी अपने-अपने क्षेत्र से काउंसलिंग में भाग लेने के लिऐ छात्र/छात्राओं का नाम अवश्य भेजने का प्रयास करें। सभा का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण व समाज में एक सार्थक संदेश देने वाला प्रभावशाली कार्यक्रम है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिऐ हम पूरी सिदद्त के साथ प्रयासरत हैं। करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम को सफल बनाने में आप भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर समाज में अपनी सार्थक भूमिका निभायें। काउंसलिंग के लिऐ रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 मई है। रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। प्रतिभागी का नाम सभा की ई-मेल पर भेजें। काउंसलिंग में भाग लेने वाले सभी के लिऐ सभा की ओर से नि:शुल्क लंच की व्यवस्था है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *