खाड़ी देश कुवैत से पुलवामा अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि
चंद्रमोहन जदली। अकैक – उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन कुवैत 14 फरबरी को पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद भारतीय बहादुर सैनिको की पुण्य आत्मा की शान्ति के लिए खाड़ी देश कुवैत में रह रहे उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन कुवैत के सदस्यों ने 18 फरबरी को श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया. एसोसिएशन ने भारत सरकार से दोषी लोगो पर अबिलंब सख्त कार्यवाही की मांग की, और कहा की यही सटीक समय हैं जब कुछ किया जा सकता हैं. एसोसिएशन के सलाहकार श्री धीरेन्द्र सिंह रावत ने इस बिषय पर चंद्र मोहन जदली से दूरभाष पर लम्बी बात की शोक सभा में अपने अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अदा करने वालो मे एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर रमोला, महासचिब राजेंद्र पुंडीर, उपाध्यक्ष महाबीर बिष्ट, रविंद्र रावत, महाबीर रावत, धीरेन्द्र सिंह रावत, दिनेश चमोली, गोविन्द कठैत, दिनेश मेहर, प्यार सिंह, रुकम गुसाईं, शंकर रजक के अलावा एसोसिएशन के अनेको लोगो ने भाग लेकर अपनी संबेदना जताई। श्रद्धांजलि सभा में एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी-अपनी जगह पर खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर उन बीर जवानो की पुण्य आत्माओ के लिए शांति की दुआ मांगी, और उन सच्चे देशभक्तो के प्रति तहे दिल से सम्मान ब्यक्त किया।
उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन कुवैत ने पुलवामा हमले को ना केवल भारत पर हमला बताया, बल्कि कहा कि इस तरह के हमले को शांति, अमन और इंसानियत पर किया गया कायराना हमला कहा जाना चाहिए. एसोसिएशन ने कहा की भारत हमेशा से ही एक शांतिप्रिय देश रहा हैं, खुद जिओ और औरो को भी जीने दो का सदेश हमारा रहा हैं. एसोसिएशन ने भारत सरकार से मांग की, कि दोषी तत्वों पर तुरंत कड़ा से कड़ा प्रहार किया जाये, जिससे कि भविष्य में इस तरह के मानवता के दुश्मन फिर कभी ऐसी हिम्मत ना कर सके।