Amar sandesh देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और उत्तरकाशी जिले के धराली व हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा राहत कार्यों के लिए ₹1 करोड़ का चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री धामी ने पीएनबी के इस सहयोग के लिए बैंक प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि यह राशि प्रभावित परिवारों को त्वरित मदद और पुनर्वास कार्यों में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि संकट के समय संस्थाओं और संगठनों का इस तरह आगे आना, उनकी संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि धराली क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चल रहे हैं और प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।
इस अवसर पर अपर सचिव मनमोहन मेंनाली, पंजाब नेशनल बैंक के जीएम अनुपम, एजीएम अजीत कुमार उपाध्याय और चीफ मैनेजर सर्वेश भी मौजूद रहे