दिल्लीराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

जरूरतमंदों की मदद के लिए घर से निकल ही आता हूं-पी एन शर्मा

आज भारत सहित विश्व के 200 से ज्यादा देश कोविड- 19 वैश्विक महामारी से जूझ रहे है। हमारे देश में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी जी ने समय रहते हुए, लाँकडाउन करके इस महामारी को देश मे बढा रूप लेने से बचा दिया,उन्होंने जो समझदारी दिखाई है, जिसका सभी राज्यों ने पालन भी किया ,और प्रशंसा भी की। देश लाँकडाउन होने के कारण कई जरूरतमंद लोगों को सरकार और प्रशासन द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री दी जा रही है ।जिससे कोई भूखा ना रहे। समाजसेवी उद्योगपति व अन्य लोग भी देश की इस मुसीबत घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने घरों से निकल कर सोशल दूरी बनाकर उनको खाद्य सामग्री बना हुआ खाना दवाइयां मास्क, जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रहे हैं।वासुकी फाउंडेशन के चेयरमैन पी एन शर्मा ने बताया कि आज लाँक डाउन का 19 वा दिन रविवार का है। उन्होंने कहा लाँकडाउन मे क्या रविवार क्या सोमवार हर दिन घर में ही रहना है

और कोरोना से बिगड़े हालातों को सामान्य होने की उम्मीद करनी है । पर मुझे घर पर रहकर उन जरूरतमंदों की कसिक जिनके पास इस समय खाने की दिक्कत है हो रही होगी खींच कर घर से बाहर उनकी सेवा के लिए ले आती है। उन्होंने कहा आज आहलूवालिया कंस्ट्रक्शन साइट के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था के समय सोशल दूरी का ध्यान रखने के लिए हमारी मदद के लिए दिल्ली गाजीपुर थाने के थाना प्रभारी प्रेम सिंह नेगी व अन्य पुलिस के जवान ने इस नेक काम में हम लोगों का सहयोग किया ।जिससे सरकार व प्रशासन की अपील सोशल दूरी पर सही तरीके से अमल कर हम लोगों ने उन सब जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया,और उनसे कहा कि लाँकडाउन का पालन करें ,अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें ,अपने जगहों से तभी बाहर निकले जब कुछ आवश्यक कार्य हो चेहरे को ढक कर चले सरकार व प्रशासन और समाज का हर वर्ग आप लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा ।श्री शर्मा ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर सरकार का साथ देकर इस कोरोना नामक बीमारी से शीघ्र विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि गाजीपुर थाना प्रभारी प्रेम सिंह नेगी इस समय हर जरूरतमंद को भोजन आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं और लोगों का सहयोग कर सोशल दूरी बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *