पीएम मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे ग्रेटर नोएडा
Amar sandesh ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के उद्योगों को वैश्विक पहचान देने के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का मंच सज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह इसका उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री उद्यमियों को संबोधित करेंगे और विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम ग्रेटर नोएडा पहुंच रहे हैं। उनसे पहले औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी दोपहर में यहां पहुंच जाएंगे। जिला प्रशासन और औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया है।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम गुरुवार सुबह 9:30 बजे का है। वे प्रदर्शनी में शामिल उद्यमियों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ एक फोटो सत्र भी रहेगा। गौतमबुद्धनगर के कुछ उद्यमियों को भी इसमें शामिल होने का अवसर मिल सकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी अंतिम सूची को स्वीकृति मिलनी बाकी है।
एक्सपो मार्ट के 10 हॉल में आयोजित इस प्रदर्शनी में करीब 2500 कंपनियां अपने उत्पाद और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी। आयोजन को लेकर पूरे प्रदेश और देशभर के उद्योग जगत की निगाहें ग्रेटर नोएडा पर टिकी हैं।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने आदेश जारी किया है कि बुधवार मध्यरात्रि से गुरुवार रात 12 बजे तक ड्रोन, गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।