EDICON 2026 में पीएफसी की सशक्त भागीदारी
Amar sandesh नई दिल्ली। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने ऑल इंडिया डिस्कॉम्स एसोसिएशन (AIDA) द्वारा विद्युत मंत्रालय के सहयोग से आयोजित EDICON 2026,देश के पहले वार्षिक विद्युत वितरण उद्योग सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी की। सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स) की भूमिका और चल रहे सुधारों के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला।
सम्मेलन के दौरान परमिंदर चोपड़ा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पीएफसी ने “डिस्कॉम्स की व्यवहार्यता एवं लागत-प्रतिबिंबित टैरिफ” विषय पर पैनल चर्चा की अध्यक्षता की, जिसमें वित्तीय अनुशासन, नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी लागत और दीर्घकालिक स्थिरता पर विचार किया गया। वहीं वी. पैकिरिसामी, कार्यकारी निदेशक, पीएफसी ने डिस्कॉम्स की वित्तीय स्थिति पर प्रस्तुति देते हुए आवश्यक सुधारों और भविष्य की दिशा पर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
EDICON 2026 में पीएफसी की यह सहभागिता विद्युत वितरण क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण और वित्तीय स्थिरता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

