कवि,पत्रकार, लेखक,साहित्यकार, पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री नरेंद्र मोहन को उनकी 87 वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित
दिल्ली।अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के तत्वावधान में आज संघ के उत्तर पश्चिमी दिल्ली स्थित मुख्यालय बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महामंत्री दयानंद वत्स की अध्यक्षता में हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार, कवि, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं दैनिक जागरण के पूर्व प्रधान संपादक स्वर्गीय श्री नरेन्द्र मोहन की 87वीं जयंती सादगी और श्रद्धा से मनाई गई। वत्स ने श्री नरेंद्र मोहन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें.कृतज्ञ राष्ट्र की और से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री दयानंद वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय नरेंद्र मोहन जी एक महान कर्मयोगी और बहुमुखी प्रतिभा के धनी विलक्षण व्यक्ति थे। एक लेखक के रुप में उन्होने भारतीय संस्कृति, हिंदुत्व, आज की राजनीति और भष्टाचार, धर्म और सांप्रदायिकता विषयक पुस्तकों में आज की वर्तमान परिस्थितियों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उनका व्यक्तित्व करिश्माई और कृतित्व प्रेरणादायी था। वे दूरदर्शी सोच के महामानव थे। उनका हंसमुख चेहरा और मिलनसार स्वभाव उनको औरों से अलग बनाता है।