हिमालयन म्यूज़िक कंपनी की पहल, अजय वोकल की आवाज़ और मोनिका–सचिन की अदाकारी में गीत का भव्य विमोचन
Amar sandesh नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर उत्तराखंड सदन, दिल्ली में हिमालयन म्यूज़िक कंपनी ने अपने नवीनतम उत्तराखंडी गीत “पायल” का भव्य विमोचन किया। यह गीत उत्तराखंड की पारंपरिक लोकधुनों और आधुनिक संगीत का सुंदर संगम है, जो देशभर के श्रोताओं को संस्कृति, लय और भावनाओं से जोड़ने का वादा करता है।
इस विशेष अवसर पर मदन मोहन सती, संयोगिता ध्यानी, अनिल पंत समेत कई सांस्कृतिक हस्तियों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। गीत में अपनी मधुर आवाज़ दी है अजय वोकल ने, जबकि अभिनय में मोनिका नेगी और सचिन बिष्ट ने अपने अभिनय से कहानी को जीवंत किया है।
गीत का निर्माण सचिन गुसाईं ने किया है और संगीत संयोजन यमनजीत मंगोली (वाईजेएम साहब) का है। निर्देशन और कोरियोग्राफी की बागडोर मुबारक मार्क ने संभाली, जबकि कैमरा संचालन और संपादन का कार्य दीपक रावत ने किया। चैनल प्रबंधन उदय नेगी और प्रियंशु रावत ने संभाला।
इस मौके पर प्रताप थलवाल, सुभाष गुसाई, प्रेमचंद्रा, बबली ममगाई, अंजू पुरोहित, रिया शर्मा, प्रेमाधोनी, शशि रावत, अंजू भंडारी, लक्ष्मी शर्मा समेत कई स्थानीय कलाकार, संगीत प्रेमी और संस्कृति से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
हिमालयन म्यूज़िक कंपनी का यह प्रयास उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और संगीत को नए अंदाज़ में देश-दुनिया तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।