दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

विश्व ब्राह्मण फैडरेशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए पंडित के सी पांडे

सी एम पपनैं

नई दिल्ली। विश्व ब्राह्मण फैडरेशन के चेयरमैन पंडित मांगे राम शर्मा की अध्यक्षता मे जूम आनलाइन मीटिंग का आयोजन फैडरेशन के सन् 2020 से 2023 तक के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य अनेको कार्य समिति सदस्यों के चुनाव हेतु आयोजित की गई।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ वर्चूअल दीप प्रज्वलन तथा श्रीगणेश स्तुति व मां दुर्गा भजन से की गई। मीटिंग संचालक के सी पांडे द्वारा वर्चुवल, देश-विदेश के सभी फैडरेशन सदस्यों का स्वागत कर, मीटिंग के एजेन्डे से सदस्यों को अवगत कराया गया।

आयोजित मीटिंग मे पंडित के सी पांडे की योग्यता व कार्य क्षमता के आधार पर फैडरेशन संस्थापक पंडित मांगे राम शर्मा द्वारा रखे गए प्रस्ताव तथा उपस्थिति सभी सदस्यों द्वारा उक्त प्रस्ताव के समर्थन मे करतल ध्वनि करते हुए, सर्वसम्मति से पंडित के सी पांडे को विश्व ब्राह्मण फैडरेशन का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

राष्टीय स्तर पर चुनी गई नई कार्यकारिणी मे 11 संरक्षको के साथ-साथ, एक चेयरमैन, दो वाइस चेयरमैन, एक चीफ सेक्रेटरी जनरल, बीस उपाध्यक्ष, दो महासचिव, सात सचिव, तीन सह सचिव तथा 225 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यो का भी चुनाव किया गया।

फैडरेशन के बीस राज्यो के अध्यक्ष व पांच अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, एक राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष तथा एक राष्ट्रीय युवा कोऑर्डिनेटर की भी विधिवत घोषणा की गयी।

आयोजित बैठक में डब्लू बी एफ ग्लोबल ब्राह्मण बिजनिश नेट्वर्क के लिए सोलह सदस्यों की व ज्योतिर्विद व याज्ञिक पहल के लिए चार संरक्षको की भी घोषणा की गयी ।

फैडरेशन के वर्ष 2020 से 2023 तक की, नई कार्यकारिणी के चयन हेतु आयोजित मीटिंग मे, देश के सभी प्रांतों के साथ-साथ आस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, लंदन सहित अन्य अनेको देशों के ब्राह्मण प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। तिरुपति मंदिर पीठाध्यक्ष स्वामी पी भी एस के सिम्हाया जी महाराज व विश्व ब्राह्मण फैडरेशन आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष पंडित के वी सुब्रमण्यम, विशिष्ट अतिथि के तौर पर, बैठक मे शामिल हुए।

फैडरेशन सेक्रेटरी जनरल शशि कांत शर्मा द्वारा कार्यकारिणी के विगत तीन वर्षो 2017 से 2020 तक के रिपोर्ट कार्ड के तहत, फैडरेशन द्वारा देश के समस्त प्रदेशों व वैश्विक फलक पर क्रियान्वित सामाजिक, सांस्कृतिक व खास तौर पर कोविड-19 के दौर मे किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। आर एस गोस्वामी द्वारा डब्लू बी एफ की सारी गतिविधियों के बारे मे बताया गया। विश्व ब्राह्मण फैडरेशन चेयरमैन, पंडित मांगे राम शर्मा द्वारा वैश्विक व राष्ट्रीय फलक पर सभी ब्रह्मणो से, समस्त समाजो के उत्थान व राष्ट्र निर्माण मे अग्रणी भूमिका के निर्वाह हेतु, आहवान किया गया।

अपने सम्बोधन मे नव निर्वाचित डब्लू बी एफ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित के सी पांडे द्वारा फैडरेशन से जुडे सभी सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त कर, फैडरेशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों व अन्य कार्यसमिति सदस्यों को भरोसा व विश्वाश दिलाया, उनका प्रथम प्रयास रहेगा, कि वे फैडरेशन के कार्यक्रमो को देश के प्रत्येक राज्यो के जिलों, ग्रामीण ब्लाको व तहसीलो के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फलक पर भी उक्त कार्यक्रमो को निष्ठा पूर्वक ले जाने का भरसक प्रयास कर, ब्राह्मणो की आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक उन्नति के लिए निरंतर प्रयासरत रहैंगे। पंडितो, मंदिर के पुजारियों व कर्म-कांडी पंडितों, जिनकी आर्थिकी कोविड-19 काल मे चरमरा गयी है, उनको राहत दिलवाने हेतु प्रयत्नशील रहैंगे। विजनिस कर रहे, सारे ब्राह्मणों को वैश्विक फलक पर प्लेटफार्म मुहैया करवाने का प्रयत्न करैंगे। इंट्रीप्रेंन्युअर डवलपमैंट, कम्यूनिटी डवलपमैंट व राष्ट्र निर्माण मे उनकी प्राथमिकता सदा सर्वोच्च रहेगी। ब्राह्मणों के नैतिक मूल्यों तथा कर्तव्यो का समाज के उत्थान व समृद्धि के लिए प्रचार-प्रसार, मेरी नीतियों के मुख्य उद्देश्य होंगे।

आयोजित मीटिंग को देश के विभिन्न प्रांतों के प्रांत अध्यक्षों द्वारा भी संबोधित किया गया, जिनमे उत्तराखंड डब्लू बी एफ के अध्यक्ष पंडित कमल कांत जोशी, ऊप्र अध्यक्ष प्रोफैसर हरी प्रसाद अधिकारी , दिल्ली के अध्यक्ष बलवीर शर्मा, ऊप्र ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष आर के पांडे, हरियाणा के अध्यक्ष जिले सिंह पिचोलिया, पंजाब के अध्यक्ष के के शर्मा, हिमांचल के अध्यक्ष गुण प्रकाश शर्मा, जम्मू व कश्मीर के अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश शर्मा, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अरविंद ओझा, झारखंड के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, तेलेंगना के अध्यक्ष श्रीकृष्ण शर्मा, आन्ध्र प्रदेश के अध्यक्ष कामकोटि प्रसाद राव, तमिलनाडु के अध्यक्ष एस गोपालन, असम के अध्यक्ष सुनील कुमार गोस्वामी मुख्य थे।फैडरेशन महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर के एन पुष्पलता द्वारा राष्ट्रीय फलक पर महिलाओ की अग्रिम भूमिका की, सविस्तार रूप रेखा रखी गई।

कार्यक्रम का समापन तिरुपति महाराज श्री पीभीएसके सिमैया स्वामी के आशीर्वचन व डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री बृन्दावन के संस्कृत मन्त्रों के कर्णप्रिय उच्चारण व डाक्टर जगदीश शर्मा जम्मू के द्वारा ओम् मन्त्र का उच्चारण सभी उपस्थित सदस्यों से करवाने के साथ ही, आयोजित वर्चुवल मीटिंग का समापन हुआ।
————-

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *