Uncategorized

ONGC ने उन्नत प्रशिक्षण संस्थान, गोवा में अपस्ट्रीम क्षेत्र के लिए अग्नि एवं सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया

Amar sandesh गोवा। भारत की ऊर्जा महा रत्न कंपनी, ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए 28–29 अप्रैल 2025 को उन्नत प्रशिक्षण संस्थान (Advanced Training Institute), गोवा में “अपस्ट्रीम क्षेत्र में अग्नि एवं सुरक्षा” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।

इस दो दिवसीय कार्यशाला में लगभग 80 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें @CairnOilandGas, SunPetro, JIT, @RIL_Updates, @OilIndiaLimited जैसी अग्रणी अपस्ट्रीम कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे। इसके अतिरिक्त, तेल उद्योग सुरक्षा निदेशालय (Oil Industry Safety Directorate – OISD) के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यशाला का उद्घाटन OISD के कार्यकारी निदेशक श्री अरुण मित्तल एवं Cairn Oil and Gas के निदेशक (संचालन) श्री सुभाष कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर ONGC के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य प्रतिष्ठित अतिथि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अग्नि एवं सुरक्षा के महत्वपूर्ण विषयों पर तकनीकी प्रस्तुतियाँ दी गईं और नवीनतम सुरक्षा उपकरणों व तकनीकों को प्रदर्शित करने वाली वेंडर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
इस तरह के प्रयासों के माध्यम से ONGC न केवल सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि अपस्ट्रीम उद्योग में सहयोग एवं सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान की संस्कृति को भी सशक्त बना रहा है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *