पूनिया क्रिकेट ग्राउण्ड में आयोजित एक दिवसीय हंस क्रिकेट कप-2021 में शिवांश खेती ने टीएचएपफ को 48 रनों से हराया
नई दिल्ली। श्री हंस लोक स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा पूनिया क्रिकेट ग्राउण्ड, डेरा-मांडी रोड, नई दिल्ली में एक दिवसीय हंस क्रिकेट कप-2021 का आयोजन किया गया। काय र्क्रम में शिवांश खेती, एचसीसी, जेकेएस और टीएचएपफ की टीमों ने भाग लिया।

सर्वप्रथम चारों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के झंडे के साथ मार्च पास्ट किया और पुनः सभी झण्डारोहण के स्थान पर आकर एकत्रित हो गये। मुख्य अतिथि श्री पूरन सैनी के साथ आयोजक मानस स्वाई ं, नानू भाई, राकेशसिंह, सुरेश वर्मा, दिनेश रावत तथा भागेश त्यागी आदि सभी ने झण्डारोहण किया और तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ।
पहले चरण में शिवांश खेती तथा हंस कल्चरल सेंटर टीम के बीच मैच हुआ जिसमें
शिवांश खेती ने हंस कल्चरल सेंटर को 25 रनों से हराकर जीत दर्ज की। एचसीसी टीम के चंद्रप्रकाश जुयाल को 96 रन की पारी के साथ मैन ऑपफ मैच घोषित किया गया। दूसरे चरण में जेकेएस और टीएचएपफ के बीच मुकाबला हुआ जिसमें टीएचएपफ ने रोमांचक
मुकाबले में 30 रनों से मैच जीता। टीएचएपफ टीम के भास्कर कांडपाल को 65 रन की पारी के साथ मैन ऑपफ मैच घोषित किया गया।
फाइनल मैच शिवांश खेती और टीएचएपफ के बीच खेला गया। शिवांश खेती टीम ने
शानदार प्रदर्शन करते हुए टीएचएपफ की टीम को 48 रनों से हराकर जीत हासिल की।
शिवांश खेती के अमरदीप ने 64 रन की अच्छी पारी खेलकर मैन ऑपफ मैच का खिताब जीता। इस क्रिकेट कप के पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सचिन रावत ने बैस्ट बॉलर और अमरदीप ने बैस्ट बैटिंग का पदक प्राप्त किया।
श्री हंस लोक स्पोर्ट्स फाउंडेशन की चेयरपस र्न श्रीमती श्वेता रावत ने विजेता टीम को बधई दी और सपफल आयोजन के लिए आयोजकों को भी ध्न्यवाद दिया। काय र्क्रम के मुख्य अतिथि श्री पूरन सैनी, महात्मा आत्मसंतोषी बाई और सुश्री रितु राणा ने हंस लोक स्पोर्टस फाउण्डेशन की ओर से विजेता टीम को बधई देते हुए मैडल प्रदान किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्रा प्रदान किये गए ।
श्री विपिन मंडल और मुकेश जोशी ने शानदार कमेंट्री करके खिलाड़ियों का मनोबल
बढ़ाया तथा बीच-बीच में दर्शकों का मनोरंजन भी कराते रहे। काय र्क्रम का संचालन करते हुए श्री राकेश सिंह ने देशभक्ति के नारों से खेल मैदान को गुंजायमान किया।

