दिल्ली।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत नई दिल्ली जिला एवं जिला युवा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आर.के.पुरम सेक्टर 8 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी निशा कुमारी के निर्देशन में स्वयंसेवक बिलाल के द्वारा आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में लगभग 55 युवाओं ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम श्री धर्मवीर सिंह निगम पार्षद के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके त्याग एवं बलिदान को याद करते हुए अपने विचार साझा किए। श्री बिलाल के द्वारा बताया गया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने सुखी जीवन का त्याग कर राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति के लिए भारतीय जनसंघ की स्थापना कर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए कार्य किया। वह एक महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक थे।
उन्होंने एक राष्ट्र, एक निशान और एक प्रधान के साथ राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के लिए कार्य किया। इसके पश्चात युवाओं के मध्य एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा मंडल के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।