दिल्लीमहाराष्ट्रराष्ट्रीय

OIL और BPCL ने अरुणाचल प्रदेश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन हेतु संयुक्त उपक्रम समझौते पर किए हस्ताक्षर

Amar sandesh नई दिल्ली।ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), दोनों महारत्न सार्वजनिक उपक्रमों ने आज बीपीसीएल के कॉर्पोरेट कार्यालय में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क की स्थापना हेतु संयुक्त उपक्रम समझौते (JVA) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर OIL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. रंजीत राठ और BPCL के निदेशक (रिफाइनरीज) एवं अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय खन्ना उपस्थित रहे।
इस संयुक्त उपक्रम कंपनी (JVC) के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश में गैस वितरण नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जिसके तहत कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) स्टेशन तथा घरेलू, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल स्वच्छ ऊर्जा की पहुंच बढ़ाने तथा राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने में सहायक होगी और देश की गैस-आधारित अर्थव्यवस्था की परिकल्पना को साकार करेगी।
इस अवसर पर डॉ. रंजीत राठी, CMD, OIL ने कहा अरुणाचल प्रदेश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन की स्थापना OIL की स्वच्छ और विश्वसनीय ऊर्जा उपलब्ध कराने की पहल में एक महत्वपूर्ण कदम है। OIL का इस राज्य में हाइड्रोकार्बन उत्पादन का गौरवशाली इतिहास रहा है और पिछले वर्ष कुमचाई-कुसिजन गैस पाइपलाइन के शुभारंभ के साथ हमने भारत सरकार की हाइड्रोकार्बन दृष्टि को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका को पुनः सुदृढ़ किया है।”
श्री संजय खन्ना, CMD, BPCL ने कहा‌ यह संयुक्त उपक्रम पूरे भारत में, विशेषकर उत्तर-पूर्व में, स्वच्छ ऊर्जा की पहुंच को विस्तारित करने की BPCL की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है। OIL के साथ मिलकर हम एक मजबूत सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तैयार करेंगे, जिससे घरों, उद्योगों और परिवहन क्षेत्र को लाभ मिलेगा। अरुणाचल प्रदेश अपार संभावनाओं वाला राज्य है और इस पहल के माध्यम से हम सतत विकास, जीवन स्तर में सुधार और गैस-आधारित अर्थव्यवस्था के राष्ट्रीय लक्ष्य में योगदान करेंगे।”
यह कंपनी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) द्वारा 12वें CGD बिड राउंड में OIL-BPCL कंसोर्टियम को प्रदान किए गए प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन करेगी।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *