निर्मल कुमार मिंडा बने एसोचैम के नए अध्यक्ष; अमिताभ चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी*
*हमारी प्राथमिकता पांच प्रमुख विकास क्षेत्रों पर विशेष रूप से केंद्रित होगी ,मेक इन इंडिया’, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’, ‘एमएसएमई ग्रोथ’, ‘डिजिटल इकोनॉमी’ और ‘सस्टेनेबिलिटी एवं पर्यावरण-निर्मल कुमार मिंडा
*Amar sandesh देहरादून*। यूनो मिंडा ग्रुप के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन श्री निर्मल कुमार मिंडा ने एसोचैम (एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है। ऑटो उद्योग में व्यापक अनुभव रखने वाले मिंडा ने संजय नायर, फाउंडर और चेयरमैन, सोरिन इन्वेस्टमेंट फंड से यह जिम्मेदारी ग्रहण की है, जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। एक्सिस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अमिताभ चौधरी को (भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी के अधीन) एसोचैम का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
àaनिर्मल कुमार मिंडा ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री के एक अग्रणी और दूरदर्शी उद्योगपति हैं, जिन्होंने पिछले पांच दशकों में भारतीय ऑटो सेक्टर की सप्लाई चेन को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने नवाचार को यूनो मिंडा समूह की कार्यसंस्कृति का केंद्र बनाया और बदलते समय के साथ उद्योग को नए आयाम दिए। ग्राहक-केन्द्रित दृष्टिकोण और ‘पीपल-फर्स्ट’ सिद्धांत पर आधारित नेतृत्व ने उन्हें उद्योग में विशिष्ट पहचान दिलाई है। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में उन्होंने ऑटो कंपोनेंट क्षेत्र के स्थानीयकरण को प्रोत्साहित किया, चाहे वह यूनो मिंडा के अपने अनुसंधान केंद्रों के माध्यम से हो या फिर विदेशी तकनीकी साझेदारियों के जरिये भारत में नई तकनीक लाने के रूप में।
अपने पेशेवर और सामाजिक योगदान के लिए श्री मिंडा को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं। वर्ष 2019 में उन्हें ईवाई ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (मीडियम कैटेगरी)’ और ‘बेस्ट सीईओ’ (बिजनेस टुडे) जैसे सम्मान मिले। इसके अतिरिक्त उन्हें ‘हरियाणा रत्न पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया है।
अध्यक्ष पद संभालने के बाद मिंडा ने कहा, “एसोचैम का अध्यक्ष बनना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। यह संस्था बीते 105 वर्षों से राष्ट्र सेवा में निरंतर कार्यरत रही है। अपने कार्यकाल में मैं अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एसोचैम की भूमिका को और मजबूत बनाऊँगा। हमारी प्राथमिकता पांच प्रमुख विकास क्षेत्रों पर विशेष रूप से केंद्रित होगी – ‘मेक इन इंडिया’, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’, ‘एमएसएमई ग्रोथ’, ‘डिजिटल इकोनॉमी’ और ‘सस्टेनेबिलिटी एवं पर्यावरण’।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी सदस्यों और हितधारकों के साथ मिलकर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में कार्य करने को तत्पर हूँ।”
एसोचैम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने पर अमिताभ चौधरी ने कहा, “एसोचैम सदैव राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में सरकार का सक्रिय भागीदार रहा है। हम उद्योग के हितों को आगे बढ़ाने और सरकार तथा उद्योग के बीच मजबूत संवाद का सेतु बनने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे। हमारा उद्देश्य रहेगा कि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी नीतिगत प्रतिक्रियाओं को ठोस रूप में सरकार तक पहुँचाया जाए।”
अमिताभ चौधरी का करियर 38 वर्षों से अधिक का है, जिसमें उन्होंने भारत और विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका निभाई है। वे एक्सिस ग्रुप का नेतृत्व कर रहे हैं, जो एक अग्रणी वित्तीय समूह है और नए भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में कार्यरत है। पिछले छह वर्षों में एक्सिस बैंक ने विकास, लाभप्रदता और स्थायित्व के क्षेत्र में उद्योग में अग्रणी प्रदर्शन किया है। डिजिटल इनोवेशन, ग्राहक अनुभव, भारत बैंकिंग, जोखिम प्रबंधन और सुशासन पर उनका विशेष ध्यान रहा है।
एक्सिस बैंक से पहले वे एचडीएफसी लाइफ के एमडी और सीईओ थे। वर्ष 2010 से शुरू हुई नौ वर्षों की अवधि में उन्होंने इस संस्था को देश की सबसे प्रतिष्ठित जीवन बीमा कंपनियों में शामिल किया।
पूर्व अध्यक्ष संजय नायर ने नई नेतृत्व टीम को बधाई देते हुए कहा, “एसोचैम ने सदैव भारत की आर्थिक यात्रा में सेतु की भूमिका निभाई है – उद्योग और सरकार के बीच संवाद स्थापित करने, एमएसएमई की आकांक्षाओं को सशक्त बनाने और व्यवसाय जगत की आवाज़ को नीति निर्माण में स्थान दिलाने में इसकी भूमिका अहम रही है। इसकी सकारात्मक नीति-निर्माण पहल और व्यापक सहभागिता ने विचारों को प्रभाव में बदलने का काम किया है। मुझे विश्वास है कि नए नेतृत्व के मार्गदर्शन में एसोचैम अपनी इस गौरवशाली परंपरा को और सशक्त बनाएगा और भारत की विकास गाथा को नई गति देगा।”
एसोचैम के महासचिव मनीष सिंघल ने नए अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा, “उनका नेतृत्व भारत की आर्थिक दिशा को नई ऊर्जा देगा। नवाचार, तकनीकी उन्नति और व्यवसाय में सुगमता के लिए सहयोगात्मक प्रयासों से एसोचैम आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।”