दिल्लीराष्ट्रीय

एनएचपीसी ने मनाया स्वर्ण जयंती वर्ष  इंडिया पोस्ट द्वारा “कस्टमाइज्ड माई स्टाम्प” का हुआ अनावरण

एनएचपीसी की 50 वर्षों की उपलब्धियों पर “अचीवमेंट बुक” भी हुई जारी

Amar sandesh फरीदाबाद।भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने अपने गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने और 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों और परियोजनाओं में भव्य समारोहों का आयोजन किया।

मुख्य समारोह फरीदाबाद में आयोजित किया गया, जिसमें माननीय केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारत सरकार के इंडिया पोस्ट द्वारा एनएचपीसी पर आधारित “कस्टमाइज्ड माई स्टाम्प” का अनावरण मुख्य अतिथि महोदय द्वारा किया गया। साथ ही एनएचपीसी की स्वर्णिम उपलब्धियों को दर्शाती आकर्षक “अचीवमेंट बुक” का विमोचन भी संपन्न हुआ।

समारोह के दौरान मंत्री मनोहर लाल, विशिष्ट अतिथि पंकज अग्रवाल, सचिव (विद्युत), भारत सरकार, सचिन किशोर, मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल (हरियाणा सर्कल) तथा एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता सहित निदेशक मंडल एवं स्वतंत्र निदेशकों ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

“कस्टमाइज्ड माई स्टाम्प” में एनएचपीसी के 12 प्रतिष्ठित बाँधों व बैराजों को प्रदर्शित किया गया है, जो देश की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और जलविद्युत क्षेत्र में एनएचपीसी की विशेषज्ञता के प्रतीक हैं। वहीं “अचीवमेंट बुक” में 1975 से अब तक की एनएचपीसी की यात्रा, तकनीकी उपलब्धियाँ और राष्ट्र निर्माण में योगदान को सुंदर चित्रों और तथ्यात्मक विवरणों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने एनएचपीसी परिवार को 51वें स्थापना दिवस और 50 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “एनएचपीसी ने देश की ऊर्जा सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई है। जलविद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में इसकी उपलब्धियाँ राष्ट्र के लिए गर्व का विषय हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2070 तक ‘नेट ज़ीरो एमिशन’ का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसमें एनएचपीसी की भूमिका निर्णायक होगी।”

इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) श्रीपाद नाईक का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। उन्होंने कहा “पचास वर्षों की यह यात्रा केवल समय का आँकड़ा नहीं, बल्कि समर्पण और उत्कृष्टता की प्रेरणादायक कहानी है।”

विशिष्ट अतिथि पंकज अग्रवाल, सचिव (विद्युत), भारत सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि “एनएचपीसी को भारत सरकार ने हाइड्रोपावर क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारियाँ दी हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि एनएचपीसी अपनी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता से ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगी।”

एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर एनएचपीसी परिवार को बधाई देते हुए कहा किआज का दिन हम सभी के लिए गर्व, आत्मचिंतन और प्रेरणा का प्रतीक है। हम अपने मंत्री महोदय और विद्युत मंत्रालय के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभारी हैं।”

कार्यक्रम के समापन पर सुप्रसिद्ध गायक आनंद राज आनंद एवं लोकप्रिय हास्य कलाकार संकेत भोसले की मनोरंजक प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *