गढवाल क्षेत्र में नये पर्यटन स्थल बनाऐ जायेंगे : महाराज
सतपुली । सम्पूर्ण गढवाल मण्डल में पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु एक बैठक यहाँ उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एकेश्वर (पौड़ी) स्थित औरन्या रिजार्रट में आयोजित हुई पर्यटन योजनाओं की समीक्षा बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वह गढवाल मण्डल में चल रहे पर्यटन कार्यों में तेजी लाये। इस दौरान प्रेस से वार्ता करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में नये पर्यटन सर्किट बनाये बनाये जायेंगे। उन्होने कहा कि यहां पर हमारी होम स्टे बनाने की योजना है।
श्री महाराज ने बताया कि अभी तक 1039 होम स्टे पंजीकृत हो चुके हैं। उन्होने कहा कि गढवाल क्षेत्र में नये पर्यटन स्थल बनाऐ जायेंगे। भैरवगडी में रोपवे का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा सतपुली में झील निर्माण और खैरासैण में पानी के स्रोतों को रिचार्रज करने के लिए झील का निर्माण हमारी प्राथमिकताओं में है। श्री महाराज ने बताया कि सभी विधायको को पत्र भेज अपने अपने क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों का चयन करके विभाग को प्रेषित करने को कहा गया है। बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर सहित गढ़वाल क्षेत्र के सभी जिला पर्यटन अधिकारी मौजूद थे।