Wednesday, January 28, 2026
Latest:
कारोबारगोवादिल्लीराष्ट्रीय

नए भारत की रसोई को नई दिशा: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंडिया एनर्जी वीक 2026 में ‘भारतगैस लाइट’ का किया लोकार्पण

“भारतगैस लाइट आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और उपभोक्ता-केंद्रित ऊर्जा समाधान का प्रतीक है” औपचारिक—CMD संजय खन्ना

अमर चंद्र

दिल्ली/गोवा | इंडिया एनर्जी वीक 2026गोवा मेनए भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं को आधुनिक, सुरक्षित और उपभोक्ता अनुकूल समाधान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने ‘भारतगैस लाइट’ उन्नत कंपोज़िट एलपीजी सिलेंडर का औपचारिक लोकार्पण किया।

इस अभिनव उत्पाद का उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंडिया एनर्जी वीक 2026, गोवा के दौरान किया। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव डॉ. नीरज मित्तल, संजय खन्ना, निदेशक (रिफाइनरी) एवं अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, BPCL, सुभंकर सेन, निदेशक (मार्केटिंग), BPCL सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

आधुनिक भारतीय परिवारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया भारतगैस लाइट सिलेंडर अपनी हल्की कंपोज़िट संरचना, गैस स्तर को दर्शाने वाली पारदर्शी बॉडी तथा जंग-रहित बाहरी सतह जैसी विशेषताओं के कारण उपयोग में अधिक आसान, सुरक्षित और टिकाऊ है। यह सिलेंडर रोज़मर्रा के रसोई अनुभव को अधिक सुविधाजनक बनाते हुए सुरक्षा और दक्षता के नए मानक स्थापित करता है।

वैश्विक मंच पर इस उत्पाद का अनावरण BPCL की ग्राहक-केंद्रित नवाचार रणनीति को दर्शाता है। इंडिया एनर्जी वीक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस पहल का प्रस्तुतिकरण इस बात को रेखांकित करता है कि BPCL ऊर्जा समाधान केवल तकनीक तक सीमित नहीं, बल्कि उपभोक्ता अनुभव को केंद्र में रखकर विकसित कर रहा है।

इंडिया एनर्जी वीक 2026 ऊर्जा क्षेत्र में विचारों, साझेदारियों और तकनीकों के आदान-प्रदान का सशक्त मंच बनकर उभर रहा है, जहाँ भारत के विकसित और आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य को आकार देने वाली पहलें सामने आ रही हैं। भारतगैस लाइट का शुभारंभ इसी विकसित होती ऊर्जा पारिस्थितिकी का एक सशक्त प्रतीक है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *